IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी
Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे के ज़रिए वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली.
![IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी IND vs AUS 2nd Indore ODI Indian player Shreyas Iyer told how he make stronger comeback by hitting century IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/e3375bffc946ea20c97c2036a4e57f6d1695604189370582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shreyas Iyer's Comeback: श्रेयस अय्यर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे के ज़रिए वापसी. भारतीय बल्लेबाज़ ने वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा. अय्यर ने 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ‘ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. अय्यर ने मैच के बाद अपनी कामयाबी का राज़ खोलते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इंजरी और निगल के बाद शानदार वापसी की.
मैच के बाद अय्यर ने कहा, “यह रोलरकोस्टर राइड थी, शानदार फीलिंग है. टीम के खिलाड़ी, दोस्त और परिवार वाले मुझे सपोर्ट करने के लिए थे. मैं टीवी पर मैच देख रहा था, मैं मैचों में हिस्सा लेना चाहता था. खुद में विश्वास करना अच्छा है. दर्द और निगल आते रहे, लेकिन मुझे पता था कि मेरा लक्ष्य क्या है. खुशी है कि आज मैं अपने प्लान को पूरी तरह कामयाब करने के काबिल था.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं बैटिंग के लिए गया, तो मैं चीज़ों को मुश्किल नहीं करना चाहता था. मैं अपनी आंखे जमाना चाहता था, इस तरह से मैं खुद को कॉन्फिडेंस देता हूं. मैं फ्लेक्सिबल हूं, किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हूं, मेरी टीम को मुझसे जो भी करवाने की ज़रूरत है. विराट कोहली महान लोगों में से एक हैं, उनका नबंर तीन का स्पॉट चुराने का कोई चांस ही नहीं है. मैं कहीं भी बैंटिंग करूं, मुझे बस रन बनाते रहना चाहिए.
भारत ने जीती सीरीज़
इंदौर में जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज़ में जीत हासिल कर ली है. इंदौर के दूसरे वनडे में भारत ने DLS मैथ्य के तहत 99 रनों से जीत अपने नाम की. इससे पहले मोहाली में खेले गए मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 विकेट जीत दर्ज की थी. अब तीसरे मैच में नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापस हो जाएगी. तीसरा मुकाबला 27 सितंबर, बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)