IND vs AUS Delhi Test: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं दिल्ली में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है. टीम पिछले 36 सालों से वहां टेस्ट मैच नहीं हारी है. दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और ऑस्ट्रेलिआई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के बीच भी एक शानदार जंग देखने को मिलेगी. 


लायन को पछाड़ देंगे अश्विन?


इस मैच में अश्विन और लायन के बीच विकटों की जंग देखने को मिलेगी. पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने 450 टेस्ट विकेट का आकंड़ा पार कर दिया था. मौजूदा वक़्त में अश्विन के नाम 457  और लायन के नाम 461 टेस्ट विकेट हैं. अश्विन को लायन को टेस्ट विकेट के मामले में पछाड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट की आवश्यकता है. उम्मीद है कि दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन, नाथन लायन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 


अश्विन ने 89 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में 457 विकेट लिए हैं. वहीं नाथन लायन ने 116 टेस्ट मैचों की 218 पारियों में 461 विकेट अपने नाम किए हैं. 


अश्विन के लिए रिकॉर्ड तोड़ पाना क्यों होगा संभवभ?


बता दें कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने 8 विकेट चटकाए थे, जबकि नाथन लायन सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे. अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी अश्विन 5 से ज़्यादा विकेट लेकर नाथन लायन को पछाड़ देंगे और लायन एक बार फिर कम विकेट लेने में कामयाब होंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL Auction: दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर ऑक्शनर मल्लिका सागर की तारीफ में बांधे पुल, जानिए क्या कुछ बोले