IND vs AUS: दूसरे वनडे में कई बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस 'भारतीय' को मिल सकता है मौका
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े बदलाव कर सकती है.
![IND vs AUS: दूसरे वनडे में कई बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस 'भारतीय' को मिल सकता है मौका ind vs aus 2nd odi australia playing 11 tanveer sangha get chance indore holkar stadium pitch report IND vs AUS: दूसरे वनडे में कई बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस 'भारतीय' को मिल सकता है मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/f2e626d18badbfedc466e2c1ac4330321694941369994786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Playing 11 For 2nd ODI: पहले वनडे में 5 विकेट से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार, 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
पहले वनडे में गेंदबाजी थी ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग काफी कमजोर लग रही थी. टीम सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज और मुख्य स्पिनर के साथ उतरी थी. बाकी सभी ऑलराउंडर थे. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है.
इस 'भारतीय' स्पिनर को मिल सकता है मौका
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सांघा को मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हो सकती है. हेजलवुड अंतिम ग्यारह में सीन एबॉट की जगह आ सकते हैं.
मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं रहेंगे उपलब्ध
पहले वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दे दिए थे कि ग्लेन मैक्सवेल दूसरे वनडे में भी अवेलेबल नहीं रहेंगे. वहीं मिचेल स्टार्क भी दूसरा वनडे नहीं खेलेंगे. हालांकि, इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद है.
दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), तनवीर सांघा, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)