भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं. लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है. आस्ट्रेलिया ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
पिछले मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाया था. ऐसे में आज टीम इंडिया पर काफी ज्यादा दबाव है. अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती है तो टीम सीरीज भी गंवा देगी. इससे पहले राजकोट पर दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां दोनों मैच ही टीम इंडिया ने गंवाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे.