IND vs AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है. अब बारी दूसरे वनडे मैच की है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी उपलब्ध रहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापटनम में 19 मार्च, रविवार को खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया. अब देखना होगा कि दूसरे वनडे मैच के लिए टीम में क्या बदलाव किए जाते हैं.


दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा वापस आ जाएंगे, ऐसे में इशान किशन का टीम से बाहर जाना तो लगभग तय है क्योंकि पहले मैच में केएल राहुल ने बढ़िया विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ एक मैच विनिंग पारी भी खेली थी, जबकि इशान किशन बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए. इसके अलावा विशाखापटनम की विकेट पर अगर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद होगी तो शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है.


इशान या सूर्या में से किसी एक को मिलेगी जगह


इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं. टी-20 के नंबर पर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले वनडे मैच में पहली गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस चले गए. सूर्या ने अभी तक कुल 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 27.06 का रहा है और उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह भी खतरे में तो है, लेकिन दूसरे वनडे मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है क्योंकि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. ऐसे में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, और ज्यादा संभावना इशान किशन के बाहर होने की है.


ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल


शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक , जयदेव उनादकट


दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल,  कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी


यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर अर्धशतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट