भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय गेंदबाजों की अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को राजकोट वनडे में 36 रनों से हरा दिया है. यहां सीरीज अब 1-1 पर बराबर हो गई है. टीम इंडिया को अब अपना आखिरी और फाइनल वनडे बैंगलोर में खेलना है. यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता था और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 50 ओवरों में 340 रन बनाए थे जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 304 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर इस बार सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुछ हद तक फिंच और स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन फिंच भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 82 पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशाने आए. उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 178 रनों तक पहुंचाया.
भारत के लिए ये जोड़ी तोड़ना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन अंत में टीम ने 178 पर लाबुशाने को 46 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद स्मिथ फिर भी क्रीज पर जमे रहे और एलैक्स कैरी के साथ पारी को संभाला. लेकिन स्मिथ भी 98 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद कैरी भी ज्यादादेर तक क्रीज पर नहीं रह पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि भारत की तरफ से मैच को पहले तो कुलदीप यादव ने स्मिथ को आउट कर पलटा तो वहीं इसके बाद मोहम्मद शमी ने उस वक्त पलटा जब उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लिए. इसके बाद एश्टन अगर और मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी करने आए. लेकिन मिचेल 6 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए थे जहां एंडरसन 11 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और अंत में 304 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ये मैच 36 रनों से जीत गई.
भारतीय बल्लेबाजी
मुंबई में मिली बुरी हार से आहत भारतीय बल्लेबाजों ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के तीन बल्लेबाजों- शिखर धवन (96), लोकेश राहुल (80) और विराट कोहली (78) ने अर्धशतक जमाए. इन्हीं के दम पर भारत 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. दोनों खिलाड़ी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और जोखिम नहीं ले रहे थे. लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद 14वें ओवर में रोहित केपैड पर पड़ी और अंपायर ने उंगली उठा दी. रोहित ने 44 गेंदों पर 42 रन बनाए. रोहित आउट होने से पहले एक रिकार्ड अपने नाम करने में सफल रहे. वह सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
इन्हीं जाम्पा ने एक बार फिर कोहली को अपना शिकार बनाया और शतक पूरा नहीं करने दिया. कोहली ने जाम्पा पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. वह इसी तरह की एक और कोशिश में सीमा रेखा के पास मिशेल स्टार्क और एश्टन अगर की जुगलबंदी के चलते जाम्पा को अपना विकेट दे बैठे. कोहली ने शानदार शॉट खेला जिसे एश्टन ने पकड़ लिया, लेकिन वे बाउंड्री से टकराने वाले थे तभी उन्होंने गेंद पास में ही खड़े स्टार्क को दे दी और स्टार्क ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
कोहली ने 76 गेंदों पर छह चौकों की मदद से शानदार पारी खेली. कोहली के जाने से पहले धवन भी पवेलियन लौट चुके थे. धवन को केन रिचर्डसन ने शतक पूरा नहीं करने दिया. धवन का कैच भी स्टार्क ने लपका. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का विकेट 184 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 90 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर एक बार फिर विफल रहे. उन्हें सात रनों के निजी स्कोर पर जाम्पा ने बोल्ड किया. अय्यर के बाद कोहली लौटे और उनके चार रन बाद मनीष पांडे (2) भी आउट हो गए.
भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि लोकेश राहुल अंत तक टिके रहे. उन्होंने स्कोरबोर्ड को चालू रखा और तेजी से रन बनाए. राहुल ने 52 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जमा भारत को विशाल स्कोर दिया. उनके साथ रवींद्र जडेजा 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा ने तीन और केन रिचर्डसन ने तो विकेट लिए. मिशेल स्टार्क 10 ओवरों में 78 रन देने के बाद भी विकेट नहीं ले सके.
IND vs AUS 2nd ODI: पहले भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल फिर अंत में गेंदबाजों ने 36 रन से जीता दिया मैच, सीरीज 1-1
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jan 2020 09:33 PM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट वनडे में पहले भारतीय बल्लेबाज और फिर भारतीय गेंदबाजों की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी. सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -