India vs Australia, 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का शानदार तरीके से आगाज करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका होगा. मोहाली वनडे में भारत की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. भारत की तरफ से पहले मैच में बाहर बैठने वाले मोहम्मद सिराज की इस मुकाबले में वापसी देखने को मिल सकती है, जिनको जसप्रीत बुमराह की जगह पर शामिल किया जा सकता है.
मोहाली वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के साथ सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनके इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई की बात की जाए तो मोहाली वनडे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम ने निराश किया.
पिच रिपोर्ट
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी आसान मानी जाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 6 वनडे मैचों में अब तक 320 रनों का रहा है.
संभावित प्लेइंग 11
भारत – शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें...