IND vs AUS: इंदौर में फुस्स हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 99 रनों से जीता दूसरा वनडे, सीरीज पर किया कब्जा
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 99 रनों से जीत दर्ज की. बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रनों पर ढेर हुई.
LIVE
Background
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है. हालांकि भारत की सीरीज जीत की राह में बारिश बाधा बन सकती हैं. इंदौर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
भारत पहले वनडे में जीत के बावजूद प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है. बुमराह के स्थान पर सिराज की वापसी हो सकती है. वॉशिंगटन सुंदर को भी दूसरे वनडे में मौका मिलने की संभावना है. हालांकि बल्लेबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना नज़र नहीं आ रही है.
दूसरे वनडे में भी ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ ओपन करने का मौका मिलेगा. श्रेयस अय्यर के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है. पिछले मैच में अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फील्डिंग के बाद अय्यर ने बल्लेबाजी में भी निराश किया. अय्यर आज परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में उनके लिए जगह बना पाना मुमकिन नहीं होगा. ईशान किशन को प्लेइंग 11 में अय्यर की तुलना में प्राथमिकता दी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसे वर्ल्ड कप से पहले बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैक्सवेल और स्टार्क इस मैच से भी बाहर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को मार्श से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया स्मिथ, वार्नर और लाबुशेन से बड़ी पारी की उम्मीद करेगा. हेजलवुड की भी वापसी हो सकती है. जांपा इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. एलेक्स कैरी को भी दूसरे वनडे में मौका मिलने की संभावना है.
IND vs AUS 2nd ODI Full Match Highlights: भारत ने 99 रनों से जीता दूसरा वनडे
बारिश से बाधित दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन ही बना सकी. भारत के लिए गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने कमाल किया. दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
IND vs AUS Live: सीन एबॉट ने जड़ा अर्धशतक
सीन एबॉट ने पांच छक्कों की मदद से सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. हेजलवुड के साथ मिलकर एबॉट अब तक 65 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 205 रन हो गया है.
IND vs AUS Live: तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सीन एबॉट
सीन एबॉट और जोश हेजलवुड ने हल्ला बोल दिया है. एबॉट 26 गेंदों में 45 रनों पर खेल रहे हैं. वह 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं हेजलवुड दो छ्ककों के साथ 14 पर हैं. दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे
21वें ओवर में 140 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां विकेट भी गंवा दिया. एडम जम्पा जडेजा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित हुए हैं.
IND vs AUS Live: कैमरून ग्रीन रन आउट
ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. कैमरून ग्रीन 13 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है.