IND vs AUS: विशाखापट्टनम में गेंदबाज या बैट्समैन किसकी होगी बल्ले-बल्ले, मैच से पहले यहां जानिए पिच रिपोर्ट
Visakhapatnam Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले यहां जानिए पिच रिपोर्ट.
India vs Australia, 2nd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने कंगारूओं को 5 विकेट से मात दी. अब दोनों टीमों के बीज सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, खास बात यह है कि इस वनडे से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको दूसरे रोमांचक मुकाबले से पहले आपको विशाखापट्टनम की पिच की पूरी जानकारी देंगे.
गेंदबाज या बल्लेबाज पिच पर किसका होगा राज
विशाखापट्टनम के के वाई एस चंद्रशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में तीन सालों के लंबे इतंजार के बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले 2019 में भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला हुआ था. हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने यहां हाल ही में टी20 मैच खेला था. इस पिच पर बल्लेबाजों की मौज हो सकती है. यहां पिच पर बड़ा स्कोर बनते दिख सकता है. हालांकि पिच तेज गेंदबाजों को भी अच्छा मदद देगी. पर स्पिनर्स को यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस ग्राउंड पर 265 रन वनडे में औसत स्कोर रहा है. हालांकि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां सबसे अच्छा माना जाएगा.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा.
यह भी पढ़ें: