IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज (19 मार्च) विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाबला होगा. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह 'करो या मरो' का मैच होगा. कंगारू टीम हर हाल में यह मैच जीतने के लिए जोर लगाएगी. उधर, टीम इंडिया लंबे समय से घरेलू मैदानों पर वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. हालांकि इस मुकाबले की रोमांचकता में बारिश बाधा बन सकती है.
दरअसल, देश के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है और बारिश का दौर चल रहा है. विशाखापट्टनम में भी यही हाल है. यहां आज आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं. कुछ मौसम वैज्ञानिक मैच के पहले तो कुछ वैज्ञानिक पहली पारी के दौरान बारिश होने के आसार जता रहे हैं. दूसरी पारी में भी बारिश हो सकती है.
बारिश बिगाड़ेगी मैच का मज़ा
विशाखापट्टनम सहित आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है. आज पूरे दिन भर भी बादल छाए रहने के अनुमान हैं. विशाखापट्टनम में मैच के दौरान तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दोपहर में यहां बारिश होने के 80% आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, रात में भी बारिश की 50% संभावना है. ऐसे में मैच रूक-रूक कर आगे बढ़ सकता है. संभव है कि बारिश के चलते मुकाबला रद्द भी करना पड़े.
यह भी पढ़ें...