IND vs AUS: टीम इंडिया का पलटवार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल; रोहित ने खेली तूफानी पारी
India vs Australia: बारिश से बाधित 8 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 91 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
India vs Australia 2nd T20I: नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित 8 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 91 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन बनाए. 20 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में हिटमैन ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और चौका लगाकर चार गेंद पहले ही टीम इंडिया को जीत दिला दी.
8 ओवर में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. पहले ही ओवर में तीन छक्के लगे. जोश हेजलवुड के इस ओवर में दो छक्के रोहित ने और एक छक्का केएल राहुल ने लगाया. इसके बाद दूसरे ओवर में 10 रन आए. तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा. केएल राहुल छह गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि, राहुल के आउट होने के बाद भी रोहित नहीं रुके और लगातार बड़े बड़े शॉट्स खेलते रहे. वहीं तीन नंबर पर बैटिंग करने आए कोहली ने भी दो चौके लगाकर अपने मंसूबे साबित कर दिए. लेकिन पांचवें ओवर में लेग स्पिनर एडम जम्पा ने कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव को लगातार दो गेंदों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करा दी.
लेकिन रोहित नहीं रुके और सभी गेंदबाजों पर बड़े बड़े शॉट्स खेलते रहे. सातवें ओवर में हार्दिक आउट हो गए. उन्होंने 9 रन बनाए. इसके बाद सात गेंदों में 13 रन चाहिए थे. रोहित क्रीज़ पर गए और चौका लगा दिया. फिर लास्ट ओवर में 9 रन बनाने थे. दिनेश कार्तिक ने पहले छक्का लगाया और फिर चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. उन्होंने दो गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. वहीं रोहित ने 20 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रनों की पारी खेली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड की नाबाद 43 रनों की पारी की बदौलत 8 ओवर में 90 रन बनाए थे. भारत के लिए गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें-