IND vs AUS: पहले यशस्वी का तूफान, फिर ईशान ने लगाई मार और अंत में रिंकू ने धोया; ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 का लक्ष्य
AUS vs IND 2nd T20I: दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए गायकवाड़ ने सबसे बड़ी पारी खेली.
IND vs AUS 2nd T20 Innings Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी उस लय को बरकरार रखा, जो उन्होंने पहले मुकाबले में हासिल की थी. तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बोर्ड पर लगाए, जो टी20 इंटरनेशनल में मेन इन ब्लू का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टोटल रहा. टीम के लिए गायकवाड़ ने 58 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 350 के स्ट्राइक रेट से धुंआधार बैटिंग का तड़का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था, जिसे पहले पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने गलत ठहरा दिया. पिछले मुकाबले में सस्ते में निपटे यशस्वी जायसवाल ने 212 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ अर्धशतकीय (53) पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जायसवाल के विकेट के बाद ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने उस लय को बरकरार रखा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पूरी तरह हक्का-बक्का नज़र आए.
इस तरह 235 रनों के स्कोर पर पहुंची टीम इंडिया
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली भारतीय टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत मिली. ओपनिंग पर उतरे रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिसका अंत छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल के विकेट से हुआ. बाएं हाथ के ओपनर को नाथन एलिस ने चलता किया. यशस्वी 25 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 212 का रहा.
इसके बाद 16वें ओवर में भारत के दूसरे विकेट का पतन ईशान किशन के रूप में हुआ, जो 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. विकेट गंवाने से पहले ईशान किशन ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 (58 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. फिर इसके बाद टीम को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा, जो 18वें ओवर में नाथन एलिस का शिकार हुए. सूर्या ने 10 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 19 रनों की पारी खेली.
फिर 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ को नाथन एलिस ने पवेलियन की राह दिखाई. गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह और तिलक वर्मा नाबाद लौटे. रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली और तिलक वर्मा 2 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 7 रनों पर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की हुई जमकर कुटाई
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को भारतीय बैटर्स ने जमकर आड़े हाथों लिया. स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने 2 ओवर में 38 रन खर्चे. इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 ओवर में 56 रन लुटाए. एडम जम्पा ने 4 ओवर में 33 और तनवीर सांघा ने 4 ओवर में 34 रन खर्चे. इस बीच नाथन एलिस टीम के लिए सफल गेंदबाज़ साबित हुए, जिन्होंने 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए. वहीं मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला.