IND Vs AUS 2nd T20: भारत ने दूसरे टी20 में भी कंगारुओं को रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
India Vs Australia 2nd T20: दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है.
LIVE
Background
India vs Australia, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 06:30 पर इस मुकाबले का टॉस होगा और सात बजे मैच शुरू होगा.
इस मैदान पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो बार रन चेज़ करने वाली टीमों ने 8-8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल की है. यहां एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है लेकिन यह जीत महज 6 रन की रही है. ऐसे में साफ है कि टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुनना जीत का रास्ता हो सकता है.
पहले बल्लेबाजी मुश्किल
यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल रहा है. तीन मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 170 रन ही रहा है. एक बार तो यहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महज 106 रन पर ही रोक दिया था. यहां पहली पारी में पिच से बल्लेबाजों को मदद बेहद कम मिलती है. वहीं, दूसरी पारी में इस पिच पर गेंदबाज संघर्ष करते दिखते हैं.
तेज गेंदबाज रहते हैं हावी
यहां तेज गेंदबाज ज्यादा हावी देखे गए हैं. मैच की शुरुआत में तो फास्टर्स का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहा है. पिछले टी20 मैच में यहां अर्शदीप और दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 9 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे. हाल ही में वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में यहां मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.
IND vs AUS 2nd T20 Full Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है. भारत ने पहले खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने दूसरा टी20 44 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने 37 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 181/9
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 181 रन है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड तीन छक्कों की मदद से 19 गेंद में 31 रन पर हैं. उनके साथ सनवीर सांघा क्रीज पर हैं.
IND vs AUS Live Score: 155 पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा
139 पर 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने अब 155 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. अर्शदीप सिंह ने एडम जम्पा को बोल्ड कर कंगारुओं को 9वां झटका दिया. यहां से ऑस्ट्रेलिया की जीत नामुमकिन हो गई है. हालांकि, अभी कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर बाकी हैं.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
16वें ओवर में 152 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवा दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस को भी बोल्ड आउट किया. मैच अब पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में है.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विके
16वें ओवर में 149 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. इसके साथ ही भारत की जीत लगभग तय हो गई है. प्रसिद्ध कृष्णा ने सीन एबॉट को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया.