IND Vs AUS 2nd T20: भारत ने दूसरे टी20 में भी कंगारुओं को रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

India Vs Australia 2nd T20: दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Nov 2023 10:47 PM
IND vs AUS 2nd T20 Full Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है. भारत ने पहले खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने दूसरा टी20 44 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने 37 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 181/9

19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 181 रन है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड तीन छक्कों की मदद से 19 गेंद में 31 रन पर हैं. उनके साथ सनवीर सांघा क्रीज पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: 155 पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

139 पर 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने अब 155 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. अर्शदीप सिंह ने एडम जम्पा को बोल्ड कर कंगारुओं को 9वां झटका दिया. यहां से ऑस्ट्रेलिया की जीत नामुमकिन हो गई है. हालांकि, अभी कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर बाकी हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा

16वें ओवर में 152 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवा दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस को भी बोल्ड आउट किया. मैच अब पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में है. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विके

16वें ओवर में 149 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. इसके साथ ही भारत की जीत लगभग तय हो गई है. प्रसिद्ध कृष्णा ने सीन एबॉट को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस आउट

15वें ओवर में 148 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. स्टोइनिस 25 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के के साथ 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा. 

IND vs AUS Live Score: टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की साझेदारी टूटी

14वें ओवर में 140 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. टिम डेविड रवि बिश्नोई पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. डेविड ने 22 गेंद में 37 रन बनाए. बिश्नोई की यह तीसरी सफलता है. 

IND vs AUS Live Score: आसानी से चौके-छक्के लगा रहे स्टोइनिस और डेविड

टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. दोनों के बीच सिर्फ 29 गेंद में 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अर्शदीप सिंह ने 12वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 18 रन आए. स्टोइनिस 18 गेंद में 40 और डेविड 17 गेंद में 31 पर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के बीच 22 गेंद में 54 रनों की साझेदारी

टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद जगा दी है. दोनों के बीच 22 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को अभी 54 गेंद में जीत के लिए 123 रन और बनाने हैं. 

IND vs AUS Live Score: मुकेश कुमार के ओवर में आए 22 रन

10वां ओवर मुकेश कुमार ने किया. इस ओवर में कुल 22 रन आए. टिम डेविड ने इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 103 रन हो गया है. टिम डेविड 11 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 22 और मार्कस स्टोइनिस एक चौके और दो छक्के के साथ 22 पर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: मार्कस स्टोनिस ने रवि बिश्नोई पर लगाए लगातार दो छक्के

9वें ओवर में दो छक्के के साथ कुल 15 रन आए. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 82 रन है. मार्कस स्टोइनिस 11 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 21 पर हैं. उनके साथ टिम डेविड क्रीज पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट

आठवें ओवर में 58 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. स्टीव स्मिथ 16 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 67 रन है. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57-3

मुकेश कुमार ने सातवें ओवर में सिर्फ चार रन दिए. सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है. स्टीव स्मिथ 15 गेंदों में 19 और मार्कस स्टोइनिस पांच गेंद में दो रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब लगभग 14 रन हर ओवर में बनाने होंगे. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल आउट

छठे ओवर में 53 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. ग्लेन मैक्सवेल छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. मैक्सवेल ने एक चौके और एक छक्के के साथ 12 रन बनाए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, जोश इंग्लिस आउट

पाचंवें ओवर में 39 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस को दो रन पर कैच आउट करा दिया. इससे पहले बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड आउट किया था. 

IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल ने फेंका दो रन का ओवर

चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने सिर्फ दो रन दिए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है. स्टीव स्मिथ एक चौके और एक छक्के के साथ 15 रन पर हैं. उनके साथ जोश इंग्लिस दो रन पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, मैथ्यू शॉर्ट आउट

तीसरे ओवर में 35 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. तूफानी बैटिंग कर रहे मैथ्यू शॉर्ट को रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया. शॉर्ट ने तीन चौकों की मदद से 10 गेंद में 19 रन बनाए. 

IND vs AUS Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में आए 20 रन

भारत से मिले 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धाकड़ शुरुआत की है. पहले दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन हो गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. स्मिथ 13 और शॉर्ट 16 पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: पहले ओवर में पड़े दो चौके

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में दो चौके के साथ कुल 11 रन आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ ओपनिंग आए हैं. 

IND vs AUS 2nd T20 1st Innings Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 53, ईशान किशन ने 32 गेंद में 52 और रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 9 गेंद में नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने चार चौके और दो छक्के लगाए. 

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार, अब रिंकू ने बोला धावा

19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 215 रन हो गया है. रिंकू सिंह ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धावा बोल दिया है. वह सात गेंद में 25 पर खेल रहे हैं. रिंकू अब तक तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं गायकवाड़ 41 गेंद में 52 पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट

18वें ओवर में 189 के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में दो छक्के के साथ 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए. सूर्या को नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा. अब रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 200 के करीब

17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 183 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ 38 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 49 रन पर खेल रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव दो छक्के के साथ 17 पर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन आउट

16वें ओवर में 164 के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. ईशान किशन 32 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान ईशान ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 173 रन है. 

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 164-1

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 164 रन हो गया है. ईशान किशन 30 गेंदों में 52 और गायकवाड़ 36 गेंद में 47 पर हैं. दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: ईशान किशन ने बदले गियर, मैक्सवेल के ओवर में आए 23 रन

अब ईशान किशन ने गियर बदल लिए हैं. उन्होंने रनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ा दी है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 144 रन हो गया है. ईशान किशन 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 पर खेल रहे हैं. वहीं रुतुराज गायकवाड़ 3 चौके और एक छक्के के साथ 38 पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 116-1

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 116 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ 29 गेंद में 34 और ईशान किशन 19 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. भारत के रन बनाने की गति काफी रुक गई है. 

IND vs AUS Live Score: 10 ओवर में ही भारत का स्कोर 100 के पार

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 101 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ तीन चौकों की मदद से 24 गेंदों में 29 पर खेल रहे हैं. वहीं ईशान किशन एक चौके के साथ 10 पर हैं. दोनों के बीच 25 गेंद में 24 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 के करीब

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 94 रन है. रुतुराज गायकवाड़ तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों में 24 रन पर हैं. वहीं ईशान किशन 9 गेंद में आठ रन पर हैं.  

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 89-1

8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 89 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ 17 गेंद में 21 पर खेल रहे हैं. उनके साथ ईशान किशन छह रन पर हैं.  

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जायसवाल आउट

छठे ओवर में 77 के कुल स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 77 रन रहा. 

IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 24 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वह 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.  जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों पर चढ़कर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब हो रही पिटाई

भारतीय बल्लेबाज बेहद आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 62 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों में 41 और रुतुराज गायकवाड़ 10 गेंद में 15 पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: चार ओवर में ही स्कोर 50 के पार

चौथे ओवर में कुल 24 रन आए. यशस्वी जायसवाल ने सीन एबॉट पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन हो गया है. 

IND vs AUS Live Score: तीसरे ओवर में आए 15 रन

तीसर ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. इस ओवर में तीन चौके समेत कुल 15 रन आए. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 12 और रुतुराज गायकवाड़ 10 पर हैं. 

IND vs AUS Live Score: नाथन एलिस ने फेंका सिर्फ तीन रन का ओवर

दूसरा ओवर नाथन एलिस ने किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. 

IND vs AUS Live Score: मार्कस स्टोइनिस के ओवर में आए 10 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने पहला ओवर किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. रुतुराज गायकवाड़ ने एक चौका लगाया. रुतुराज गायकवाड़ पांच और यशस्वी जायसवाल दो रन पर हैं. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा.

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, मैक्सवेल और जम्पा की वापसी

दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैक्सवेल और जम्पा की एंट्री हुई है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

India vs Australia, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 06:30 पर इस मुकाबले का टॉस होगा और सात बजे मैच शुरू होगा. 


इस मैदान पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो बार रन चेज़ करने वाली टीमों ने 8-8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल की है. यहां एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है लेकिन यह जीत महज 6 रन की रही है. ऐसे में साफ है कि टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुनना जीत का रास्ता हो सकता है.


पहले बल्लेबाजी मुश्किल
यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल रहा है. तीन मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 170 रन ही रहा है. एक बार तो यहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महज 106 रन पर ही रोक दिया था. यहां पहली पारी में पिच से बल्लेबाजों को मदद बेहद कम मिलती है. वहीं, दूसरी पारी में इस पिच पर गेंदबाज संघर्ष करते दिखते हैं.


तेज गेंदबाज रहते हैं हावी
यहां तेज गेंदबाज ज्यादा हावी देखे गए हैं. मैच की शुरुआत में तो फास्टर्स का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहा है. पिछले टी20 मैच में यहां अर्शदीप और दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 9 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे. हाल ही में वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में यहां मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा. 


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.