IND Vs AUS 2nd T20: हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम इसलिए है परेशान
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को ना सिर्फ पहले टी20 मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा है बल्कि कप्तान फिंच का चोटिल होना भी उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
![IND Vs AUS 2nd T20: हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम इसलिए है परेशान IND Vs AUS 2nd T20 preview, playing XI, Australia worried of finch fitness IND Vs AUS 2nd T20: हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम इसलिए है परेशान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/06120752/Team-India-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में 11 रन से जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है. रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. टीम इंडिया के पास दूसरे मैच जीतकर वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे मैच में वापसी आसान नहीं है क्योंकि मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत अपने खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना बनी हुई है.
डेविड वार्नर पहले ही सीरीज से बाहर हैं. कप्तान एरॉन फिंच को भी पहले टी-20 में हिप में चोट लगी थी. उनके बारे में स्थिति साफ नहीं है. अगर फिंच नहीं खेलते हैं तो यह मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका होगा और फिर स्टीव स्मिथ के ऊपर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा.
पहले मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जल्दी में विकेट खो दिए थे. इस मैच में मेजबान अपनी उन गलतियों को सुधारना चाहेंगे. गेंदबाजी में आखिरी ओवरों में टीम ने रन लुटाए थे. यहां एक अच्छी खबर आस्ट्रेलिया के लिए यह है कि आखिरी ओवर में भारत के लिए तेजी से रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए हैं.
चहल को मिल सकता है मौका
यह आस्ट्रेलिया के लिए राहत है तो भारत के लिए चिंता. शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल और जडेजा के दम पर ही भारत ने किसी तरह 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.
कोहली भी नहीं चले थे और न ही बाकी के बल्लेबाज हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी बेहतर करना होगा. जडेजा की जगह कनकशन सब्सीटियूट के तौर पर शामिल किए गए युजवेंद्र चहल ने पहले मैच में तीन विकेट ले आस्ट्रेलिया को हार के लिए विवश किया था. चहल अंतिम-11 में नहीं थे. जडेजा की गैरमौजूदगी में क्या चहल को प्राथमिकता मिलेगी यह देखना होगा.
वहीं चहल के अलावी टी.नटराजन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. कोहली ने पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाया था. दूसरे मैच में बुमराह की वापसी होती है या नहीं यह भी मैच के दिन पता चलेगा.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी.नटराजन.
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के बचाव में उतरे, कनकशन को लेकर बताई बहुत ही महत्वपूर्ण बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)