IND vs AUS: दूसरे टी20 में 3 बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और तनवीर सांघा की हो सकती है छुट्टी
IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 में तीन बड़े बदलाव कर सकती है. टीम की प्लेइंग इलेवन से मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और तनवीर सांघा का पत्ता कट सकता है.
IND vs AUS 2nd T20I, Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहा 5 मैचों की सीरीज़ का दूसरा टी20 मुकाबला 26 नवंबर, रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 209 रनों का रिकॉर्ड चेज करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब मुकाबला गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में जीत की उम्मीद को लेकर प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं क्या हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन.
ऑस्ट्रेलिया में ये तीन बदलाव तय
ऑस्ट्रेलिया सबसे पहला बदलाव ओपनर मैथ्यू शॉर्ट के रूप में कर सकती है, जो पहले मुकाबले में नाकाम साबित हुए थे. शॉर्ट की जगह कंगारू टीम में 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को शामिल किया जा सकता है. हेड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
इसके बाद टीम में दूसरा बदलाव ऑलराउंडर के रूप में हो सकता है. पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे आरोन हॉर्डी को स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रिप्लेस कर सकते हैं. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 201* रनों की पारी खेली थी.
वहीं टीम में तीसरा बदलाव तो लगभग तय है, जिसमें स्पिनर तनवीर सांघा को स्टार स्पिनर एडम जम्पा रिप्लेस कर सकते हैं. पहले टी20 में तनवीर सांघा ने 2 विकेट ज़रूर चटकाए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 11.80 की इकॉनमी से 47 रन खर्चे थे. ऐसे में तनवीर का महंगा साबित होना उनके लिए अगले मुकाबले में खतरा बन सकता है.
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें...