India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ शुरू हो चुकी है. इस सीरीज़ का पहला मैच विशाखापट्नम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारत का दूसरा टी20 मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है. आइए हम आपको इसके बारे में बारे बताते हैं.
वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि कोचिंग का जिम्मेदारी भारत के पूर्व संकटमोचक क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उठाई है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इन दोनों नए कप्तान और कोच की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दे सकती है.
क्या तिलक वर्मा की जगह शिवम दूबे को मिलेगा मौका?
ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल, और रुतुराज गायकवाड़ को दी जाएगी. वहीं, नंबर-3 और 4 पर ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बढ़िया और भरोसेमंद पारियां खेली थी, इसलिए इस पोजिशन पर भी बदलाव की कोई गुंसाइस नहीं है. नंबर-5 पर तिलक वर्मा खेलते हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उनकी जगह शिवम दूबे का एक विकल्प टीम इंडिया के पास उपलब्ध हैं, लेकिन दूसरे टी20 मैच में दूबे को मौका मिलना मुश्किल है.
नंबर-6 पर रिंकू सिंह ने पिछले मैच में भी एक शानदार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था, इसलिए उनके पोजिशन पर तो बदलाव का कोई चांस ही नही बनता है. नंबर-7 पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया था, और बाएं हाथ की स्पिन के साथ निचले क्रम में बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं. लिहाजा अक्षर पटेल को भी दूसरे मैच में मौका मिलने की उम्मीद है.
वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान को मौका मिलने की उम्मीद
नंबर-8 पर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था, जिन्होंने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए थे. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है, जो दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ नंबर-8 पर ठीक-ठाक बल्लेबाजी का भी विकल्प देते हैं.
इनके अलावा तीन तेज गेंदबाजों में से अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका मिला था. इनमें से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए थे, ऐसे में उनकी जगह आवेश खान को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, इसलिए उन्हें तो ड्रॉप नहीं किया जा सकता, और अर्शदीप सिंह के रूप में टीम इंडिया के पास एकमात्र बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैं, इसलिए उन्हें दूसरे मैच में भी मौका दिया जा सकता है.