IND vs AUS 2nd T20I, Interesting Facts: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीमें आज (26 नवंबर) तिरुवनंतपुरम में आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला होगा. पहला मुकबला टीम इंडिया के नाम रहा था. तब सूर्यकुमार यादव ने लाजवाब पारी खेली थी और रिंकू सिंह ने दमदार अंदाज में मैच फिनिश किया था. आज भी इन दोनों बल्लेबाजों से विस्फोटक पारियों की उम्मीद होगी. मैच से पहले जानें पांच रोचक फैक्ट्स...


1. सूर्यकुमार यादव ने जब से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है. यानी 2021 से अब तक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सूर्या टॉप पर चल रहे हैं.


2. रिंकू सिंह ने अब तक महज 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. यहां उनकी तीन बार बल्लेबाजी आई. इस दौरान उन्होंने दो बार नाबाद रहते हुए कुल 97 रन बनाए. इस तरह टी20 में उनका बल्लेबाजी औसत 97 का है. उनका स्ट्राइक रेट भी चौंकाने वाला है. वह टी20 क्रिकेट में 194 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.


3. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार टी20 मुकाबला वर्ल्ड कप 2022 के पहले हारी थी. पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 मैच हराया था.


4. सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड (4) से महज एक कदम पीछे हैं. दोनों बल्लेबाज अब तक तीन-तीन शतक जमा चुके हैं.


5. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टी20 में शानदार गेंदबाजी की. हालांकि इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी' में वह 5 मुकाबलों में महज 2 विकेट ले पाए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 10 से ज्यादा का रहा था.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024: सनराइजर्स की ओर से खेलेंगे शाहबाज, आरसीबी में मयंक डांगर की एंट्री; रिटेंशन लिस्ट के पहले RCB और SRH में हुआ ट्रेड