IND vs AUS Match Preview: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम (Team India) हर हाल में आज का मैच जीतना चाहेगी. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. भारतीय टीम जहां इस मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी.
एशिया कप 2022 से लेकर अब तक भारतीय टीम कई विभागों में कमजोर नजर आई है. कभी टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर परेशानी बन रहा है तो कभी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी मुसीबत बनी है. आज के मुकाबले में टीम इंडिया अपनी इन कमजोरियों को दूर होते देखना चाहेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी परफेक्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को भी खोजना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 10 मैच आए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.
पिच और मौसम का मिजाज: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की मददगार रही है. यहां खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 151 रहा है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में भी रहती है. इन 12 मैचों में 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में टॉस यहां निर्णायक भूमिका में हो सकता है. मौसम की बात करें तो यहां गुरुवार को काफी बारिश हुई है. शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में मौसम खेल का मज़ा बिगाड़ सकता है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग-11: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नाथन एलिस.
यह भी पढ़ें...