Nagpur T20Is Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (23 सितंबर) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया ने अब तक चार टी20 मुकाबले खेले है, जिनमें दो में उसे जीत और दो में हार मिली है. इस मैदान पर अब तक कुल 12 T20I मैच हुए हैं. इन मुकाबलों में आंकड़े कैसे रहे हैं, यहां देखें...
1. नागपुर के मैदान पर अब तक हुए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है.
2. इस मैदान पर T20I का सर्वोच्च स्कोर 215/6 रहा है. यह स्कोर श्रीलंका ने दिसंबर 2009 में भारत के खिलाफ बनाया था.
3. यहां सबसे कम T20I स्कोर 79 रहा है. मार्च 2016 में टीम इंडिया यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
4. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद इस मैदान पर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शहजाद ने यहां 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं.
5. यहां T20I का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बांग्लादेश के मोहम्मद नईम के नाम दर्ज है. उन्होंने नवंबर 2019 में भारत के खिलाफ 81 रन की पारी खेली थी.
6. केएल राहुल यहां सबसे ज्यादा T20I फिफ्टी जड़ चुके हैं. उन्होंने इस मैदान पर दो अर्धशतक जड़े हैं.
7. अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने यहां T20I में सबसे ज्यादा छक्के (7) जड़े हैं.
8. इस मैदान पर सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी रहे हैं. नबी ने यहां 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
9. दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. यह इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
10. जिम्बाब्वे के विकेटकीपर आर मुतुंबामी यहां सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं. उन्होंने तीन मैच में चार शिकार किए हैं.
यह भी पढ़ें...