IND vs AUS 2nd T20I: आज के मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस? जानिए क्या कह रहे हैं आंकड़े
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा.
![IND vs AUS 2nd T20I: आज के मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस? जानिए क्या कह रहे हैं आंकड़े IND vs AUS 2nd T20I Toss role Nagpur Pitch Report Batting first success rate high IND vs AUS 2nd T20I: आज के मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस? जानिए क्या कह रहे हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/44f1b8bc25cc90c9912e471eee7302921663916423936300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toss Importance in IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज नागपुर में टी20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास है. इस मैच को जीतकर ही भारतीय टीम सीरीज में बनी रह सकती है. सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का है. यानी टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाली है. हालांकि यहां टीम की किस्मत काफी हद तक टॉस पर निर्भर करेगी.
दरअसल, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहा है. यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है और यह फैसला सही भी साबित होता रहा है. यहां हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की सफलता की दर 75% है.
नागपुर में अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने भी यहां जो चार मुकाबले खेले हैं, उनमें पहले बल्लेबाजी करने पर जीत और बाद में बल्लेबाजी करने पर हार झेली है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं.
ऐसी है नागपुर की विकेट
नागपुर के मैदान पर हमेशा से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर महज 151 रहा है. दूसरी पारी में कम स्कोर को चेज़ करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. 6 साल पहले यहां एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में यह छोटा सा लक्ष्य भी चेज नहीं कर पाई थी. इस मैच में टीम इंडिया महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)