Boxing day test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. रहाणे ने 198 गेंदो में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. इसके साथ ही रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


दरअसल, रहाणे मेलबर्न में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले वीनू मांकड ने भारत के लिए बतौर कप्तान मेलबर्न में शतक लगाया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग मैदानों पर शतक जड़ने के मामले में रहाणे भारत के 12वें कप्तान भी बने. वहीं टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का ये 12वां शतक है.


रहाणे ने खेली कप्तानी पारी


बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा था. भारत ने पहले दिन के 36/1 के स्कोर में 25 रन ही जोड़े थे कि शानदार टच में दिख रहे शुभमन गिल 45 रनों के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे. इसके तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा भी 17 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा.


63 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद रहाणे और हनुमा विहारी के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन विहारी 21 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत ने 29 रनों की शानदार पारी खेली और रहाणे के साथ 57 रनों की साझेदारी की.


एक तरफ जहां बल्लेबाज सेट होने के बाद अपना विकेट गवां रहे थे, वहीं रहाणे एक छोर पर डटे रहे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. रहाणे ने 198 गेंदो में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. इसके अलावा रविंद्र जेडजा ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. वह 104 गेंदो में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 82 रनों की बढ़त ले ली है.