IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स (Indian Spinners) के आगे बेबस नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों के 20 में से 16 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही निकाले थे. अब इस सीरीज के दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट (Delhi Test) में भी स्पिन बॉलिंग ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द बनी रहेगी.


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कभी भी स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा अच्छे से नहीं खेल पाए हैं. नागपुर में हुए पिछले टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के अलावा अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सके थे. अब जब अगला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है तो यहां के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के लिए और ज्यादा डरावने साबित हो रहे हैं.


दिल्ली के मैदान में स्पिनर्स रहे हैं हावी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिनर्स की ज्यादा मददगार रही है. यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में 8 बॉलर स्पिनर्स हैं. यहां दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. कुंबले ने महज 7 मैचों की 14 पारियों में यहां 58 विकेट चटकाए हैं. टॉप-10 की इस लिस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं. आर अश्विन यहां 4 मैचों की 8 पारियों में 27 और रवींद्र जडेजा 3 मैचों की 6 पारियों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं.


अरुण जेटली स्टेडियम में इस कदर स्पिन को मदद मिलती है कि एक बार तो यहां पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले ने एक पारी के सभी 10 विकेट चटका दिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए यहां स्पिन गेंदबाजों से निपटना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.


यह भी पढ़ें...


WPL Auction 2023: भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला, जानें किस देश के कितने खिलाड़ियों की चमकी किस्मत