IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट से पहले फिर शुरू हुआ विवाद, टीम इंडिया पर लगा पिच छिपाने का आरोप
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी खेला जाएगा. इस मैच से पहले पिच को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
India vs Australia Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. लेकिन दुसरे टेस्ट मैच को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. टीम इंडिया पर पिच छिपाने का आरोप लगाया गया है. दरअसल स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया को पिच की फोटो लेने से मना करने का प्रयास किया. यह वही विकेट है जिस पर शुक्रवार से दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा.
कड़ी निगरानी में है पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की कड़ी निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले रिपोर्टरों ने पिच को पढ़ने की कोशिश की. शुरुआत में ग्राउंडस्टाफ के एक सदस्य ने आदेश दिया कि तस्वीरें लेने के लिए रिपोर्टरों को कम से कम 30 मीटर की दूरी पर होना चाहिए, फिर एक पत्रकार को बाउंड्री पर जाने के लिए कहा गया. जहां उन्हें बताया गया कि उन्हें तस्वीर लेने की इजाजत नहीं है.
काफी सूखी है विकेट
ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज के पत्रकार एंड्रयू वू पिच की फोटो लेने में सफल रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाज के हाथ के पीछे से फोटो क्लिक की. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि पिच काफी सूखी है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह पिच नागपुर की तरह हो सकती है. भारतीय क्रिकेट पत्रकार भारत सुंदरेसन ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने कहा, अधिकांश पिच पर पानी डालने के दौरान क्यूरेटर बाएं हाथ के बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर के एरिया को सूखने के लिए छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: