VIDEO: मोहम्मद शमी के जाल में फंसे डेविड वॉर्नर, केएस भरत ने शानदार कैच लेकर किया आउट
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में डेविड वॉर्नर मोहम्मद शमी के जाल से बच नहीं पाए. शमी ने वॉर्नर को अपनी एक खूबसूरत गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच करवाया.
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कंगारुओं ने अच्छी शुरुआत की. पारी का आागज करने आए डेविड वॉर्नर और उम्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. वॉर्नर दूसरे मुकाबले में भी ज्यादा सफल नहीं रहे. वह मोहम्मद शमी के जाल से बाहर नहीं निकल पाए. शमी ने उन्हें अपनी एक बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच करवाया. वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
डेविड वॉर्नर को जिस तरह से मोहम्मद शमी ने आउट किया उस वीडियो को खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया है. शमी ने राउंड द विकेट बॉलिंग करते हुए वॉर्नर को चलता किया. उनकी यह ऐसी गेंद थी जो पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकल रही थी. वॉर्नर शॉट खेलने के प्रयास में बैट पर नियंत्रण नहीं रख पाए. ऐसे में गेंद ने बल्ले का किनारा लिया. विकेटकीपिंग कर रहे श्रीकर भरत ने बिना कोई गलती किए आसानी से कैच लपक लिया. डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हुए.
सीरीज में 1-0 से आगे है भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रन से हराया था. दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी. अगर कंगारू टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो भारत टेस्ट सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने में सफल हो जाएगा. वैसे भी बीते कुछ वर्षों से भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. रिकॉर्ड की बात करें तो कंगारू टीम भारतीय सरजमीं पर बीते 14 साल में सिर्फ एक टेस्ट जीत पाई है.
यह भी पढ़ें:
ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी 306 रन पर सिमटी, टॉम ब्लंडेल ने जड़ा तूफानी शतक