IND vs AUS 2nd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन, स्टार्क के बाद मैकस्वीनी का दमदार प्रदर्शन
IND vs AUS 2nd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
LIVE
Background
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. मुकाबला आज यानी 06 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जो रेड बॉल खेला गया था पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी.
अब भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे. पर्थ टेस्ट में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और केएल राहुल ने उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. अब वापसी के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. हालांकि ओपनिंग पर केएल राहुल ही दिखाई देंगे. एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस बात को कंफर्म कर दिया था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ही संभालेंगे.
वहीं गिल एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर खेलेंगे ये देखने वाली बात होगी. अंगूठे की चोट के चलते गिल पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. गिल नंबर तीन पर खेलते हैं, जहां पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल खेलते हुए दिखाई दिए थे.
कैनबरा में खेला था वॉर्म अप मैच
भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला था. मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मैच खेला था. इस मैच के जरिए भारतीय टीम को पिंक बॉल से मैच प्रैक्टिस करने का मौका मिला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में टीम इंडिया पिंक बॉल के साथ कैसा परफॉर्म करती है.
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. अब वह भारत से 94 रन पीछे है. मैकस्वीनी और लाबुशेन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. लाबुशेन 20 रन और मैकस्वीनी 38 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए एक मात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया.
टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 180 रन बनाए. उसके लिए नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली.
हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों में बनाए 85 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. लाबुशेन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकस्वीनी 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल भारत के लिए दिक्कत बन गए हैं.
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: लाबुशेन-मैकस्वीनी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन और मैकस्वीनी के बीच मजबूत साझेदारी बन चुकी है. इन दोनों ने 53 रनों की साझेदारी निभाई है. टीम ने 29 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए हैं.
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत से 110 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं. अब वह भारत से 110 रन पीछे है. लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकस्वीनी 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: लाबुशेन-मैकस्वीनी के बीच अच्छी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बना लिए हैं. मैकस्वीनी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई है. भारत को विकेट की तलाश है.