IND vs AUS 2nd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन, स्टार्क के बाद मैकस्वीनी का दमदार प्रदर्शन

IND vs AUS 2nd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.

मोहम्मद अलफैज Last Updated: 06 Dec 2024 05:10 PM
IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. अब वह भारत से 94 रन पीछे है. मैकस्वीनी और लाबुशेन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. लाबुशेन 20 रन और मैकस्वीनी 38 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए एक मात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया.


टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 180 रन बनाए. उसके लिए नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली.


हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों में बनाए 85 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. लाबुशेन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकस्वीनी 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल भारत के लिए दिक्कत बन गए हैं.


 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: लाबुशेन-मैकस्वीनी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन और मैकस्वीनी के बीच मजबूत साझेदारी बन चुकी है. इन दोनों ने 53 रनों की साझेदारी निभाई है. टीम ने 29 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत से 110 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं. अब वह भारत से 110 रन पीछे है. लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकस्वीनी 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: लाबुशेन-मैकस्वीनी के बीच अच्छी साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बना लिए हैं. मैकस्वीनी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई है. भारत को विकेट की तलाश है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में बनाए 47/14

19 ओवर का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. नाथन मैकस्वीनी अभी 12 रन और मार्नस लबुशेन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके बीच 23 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में बनाए 36 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए हैं. लाबुशेन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. मैकस्वीनी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ख्वाजा आउट

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहला विकेट दिलाया. बुमराह ने ख्वाजा को चलता किया. ख्वाजा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए हैं. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में बनाए 22 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. नाथन मैकस्वीनी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ख्वाजा-मैकस्वीनी कर रहे हैं बैटिंग, भारत को विकेट की तलाश

ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में 17 रन बनाए हैं. मैकस्वीनी 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों में बनाए 4 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए हैं. ख्वाजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैकस्वीनी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. भारत को विकेट की तलाश है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा-मैकस्वीनी कर रहे हैं ओनपिंग

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग कर रहे हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा. बुमराह ने पहले ओवर में 4 रन दिए.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट

टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6 विकेट झटके. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए हैं.


इनिंग्स ब्रेक.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा नौवां झटका, बुमराह आउट

टीम इंडिया का नौवां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह जीरो पर आउट हुए. बुमराह को पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. नीतीश रेड्डी 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.


भारत ने 43.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत के लिए नीतीश रेड्डी का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बोलैंड के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. नीतीश 46 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


भारत ने 42 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए हैं. रेड्डी ने दमदार बैटिंग की है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: स्टार्क ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट

स्टार्क ने कमाल कर दिया है. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए हैं. स्टार्क ने हर्षित राणा को शिकार बनाया है. राणा जीरो पर आउट हुए. 


भारत ने 39 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. बुमराह अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, अश्विन आउट

भारत का सातवां विकेट अश्विन के रूप में गिरा. वे महज 22 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन को स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 141 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत के लिए अश्विन-रेड्डी कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 36 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. नीतीश रेड्डी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. स्टार्क ने 3 और बोलैंड ने 2 विकेट लिए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत 35 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलिन का रास्ता दिखाया. अब रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए हैं.


भारत ने 33 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा

भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम ने 32 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत के लिए पंत-रेड्डी कर रहे हैं बैटिंग

भारतीय पारी के 30 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 1 चौके की मदद से 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के करीब

भारत का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. उसने 28 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.


ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं बोलैंड ने 2 विकेट लिए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर चलते बने. रोहित को बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


भारत ने 25.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने 24 ओवरों में बनाए 84 रन

भारत ने 24 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टी-ब्रेक के बाद जल्द शुरू होगा मुकाबला

टी-ब्रेक खत्म होने वाला है. भारत को अब मजबूत साझेदारी की जरूरत होगी. रोहित और पंत टी-ब्रेक के बाद बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने टी-ब्रेक तक बनाए 82 रन

भारत ने टी-ब्रेक तक 23 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल नाबाद हैं. रोहित शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने 22 ओवरों में बनाए 82 रन

भारत ने 22 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 4  रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट दिला चुके हैं. बोलैंड ने 1 विकेट लिया है.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: कोहली के बाद गिल भी आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा

कोहली के बाद शुभमन गिल भी आउट हुए. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. कोहली को बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


टीम इंडिया बैकफुट पर है. उसने 21.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, कोहली आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने 19 ओवरों में बनाए 69 रन

भारत ने 19 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए हैं. विराट कोहली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, राहुल आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. केएल राहुल 64 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलिन का रास्ता दिखाया. राहुल ने गिल के साथ अच्छी साझेदारी बना ली थी. 


भारत ने 18.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 49 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को मिचेल स्टार्क दो विकेट दिला चुके हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: राहुल-गिल ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

राहुल और गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. भारत ने 16 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं. केएल राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत की पारी संभली

केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को स्थिरता प्रदान की. मुकाबले की पहली ही गेंद पर ओपनिंग पर उतरने वाले यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए थे. अब 10 ओवर हो जाने के बाद भारत का स्कोर 30/1 रन हो गया है. शुभमन गिल ने 09 और शुभमन गिल ने 19 रन बना लिए हैं. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. अब शुभमन गिल बैटिंग के लिए मैदान पर आए हैं. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन 

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव देखने को मिले. 

IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट

नमस्कार! एबीपी के लाइव ब्लॉग में अपका स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लाइव अपडेट्स मिलेंगे. एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी.

बैकग्राउंड

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. मुकाबला आज यानी 06 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जो रेड बॉल खेला गया था पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. 


अब भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे. पर्थ टेस्ट में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 


रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और केएल राहुल ने उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. अब वापसी के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. हालांकि ओपनिंग पर केएल राहुल ही दिखाई देंगे. एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस बात को कंफर्म कर दिया था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ही संभालेंगे. 


वहीं गिल एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर खेलेंगे ये देखने वाली बात होगी. अंगूठे की चोट के चलते गिल पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. गिल नंबर तीन पर खेलते हैं, जहां पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल खेलते हुए दिखाई दिए थे. 


कैनबरा में खेला था वॉर्म अप मैच 


भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला था. मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मैच खेला था. इस मैच के जरिए भारतीय टीम को पिंक बॉल से मैच प्रैक्टिस करने का मौका मिला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में टीम इंडिया पिंक बॉल के साथ कैसा परफॉर्म करती है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.