IND Vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत होने पर टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई. आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंत दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है.


भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने 34 रनों की साझेदारी कर ली है.


आस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस पारी में मैथ्यू वेड 40 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं. उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए. अश्विन, सिराज, बुमराह और उमेश यादव एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.


ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद ही खराब रही. बर्न्स चार रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. लाबुशेन ने 28 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन अश्विन ने उनका अहम विकेट लिया.


स्मिथ फिर से नाकाम हुए


स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म भी जारी रहा. स्मिथ 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम इस सीरीज की चार पारियों में एक बार भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. हेड 15 और पेन एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.


भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की. कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए. जडेजा ने 57 रन बनाए. टीम इंडिया ने हालांकि 32 रन के अंतराल में अपने आखिरी पांच विकेट गंवाए.


ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में वापसी करने का बेहतरीन मौका है.


IND Vs AUS: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा झटका, BCCI ने उमेश यादव पर मेडिकल अपडेट जारी किया