IND Vs AUS 2nd Test Highlights: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, मेलबर्न का किला किया फतेह

IND Vs AUS 2nd Test Highlights: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए मेलबर्न की जीत बेहद ही खास है क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी थी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Dec 2020 09:40 AM
टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 36 रन पर ऑलआउट होने की वजह से 8 विकेट से गंवा दिया था. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अर्धशतक बनाने का मौका भी नहीं दिया. विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट की जीत बेहद ही खास है. टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मजबूती के साथ वापसी करने में कामयाब रही है. सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया के और मजबूत होने की संभावना है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. 70 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अंजिक्य रहाणे ने 27 रन की पारी खेली. एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह जीत बहुत बड़ी है. टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब हो गई है.
टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है और मेलबर्न में उसे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए अब सिर्फ 11 रन की जरूरत है. विराट कोहली के बिना और एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया के लिए यह जीत बेहद ही मायने रखती है.
टीम इंडिया ने 52 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब सिर्फ 18 रन चाहिए. टीम इंडिया को शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई है जो कि 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे भी तीन चौकों की मदद से 19 रन बना चुके हैं.
गिल की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की जीत को बेहद आसान बना दिया है. गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने पांच चौके जड़े हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 28 और रन बनाने हैं.
टीम इंडिया ने भले ही दो विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन गिल अच्छे इंटेंट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल 19 रन की पारी में चार चौके लगा चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 39 रन की जरूरत है. रहाणे ने भी बाउंड्री के साथ ही अपना खाता खोला.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. कमिंस ने पुजार को पवेलियन वापस भेज दिया है. टीम इंडिया ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया को जीत के लिए अभी 51 और रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया दो ओवर के अंतराल में दो विकेट लेने में कामयाब हो गया है.
मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म जारी है. स्टार्क ने 5 रन पर मयंक अग्रवाल को पवेलियन वापस भेज दिया है. पुजारा अब बल्लेबाजी करने आए हैं. गिल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 51 और रन बनाने हैं.
टीम इंडिया ने तीन ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम इंडिया को 57 और रन बनाने हैं और उसके हाथ में सभी 10 विकेट हैं. गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अग्रवाल ने 3 रन बनाए हैं. स्टार्क अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया के सामने सिर्फ 70 रन का लक्ष्य है इसलिए दोनों ओपनर तेज से रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. गिल ने इस बात के संकेत कमिंस की पहली ही गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजकर भी दिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मैच लगभग हाथ से निकल चुका है. इंडिया ने दो ओवर के बाद 9 रन बना लिए हैं.
70 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल मैदान पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. मयंक अग्रवाल अब तक इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है. छोटे लक्ष्य के सामने मयंक अग्रवाल के पास अपना फॉर्म हासिल करने का अच्छा मौका है.
टीम इंडिया को सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के लिए 70 रन बनाने की जरूरत है. पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद आसान दिखाई दे रही है और ऐसा लगता नहीं कि टीम इंडिया को यह स्कोर हासिल करने में कोई परेशानी होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि जल्द से जल्द विकेट हासिल करने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. पहली पारी में लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में ग्रीन ने 45 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर रहे सिराज तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. अश्विन, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट मिले. उमेश यादव ने एक विकेट हासिल किया.
लंच सेशन से ठीक पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर ऑलआउट कर दिया है. अश्विन की गेंद पर हेजलवुड 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए. स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड की हार का बदला लेने का अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन बनाने के लिए 100 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 99 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे और वह अंत में इंडिया के सामने 70 रन की चुनौती ही रख पाई.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 200 रन पूरे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 200 रन है और उसके पास दूसरी पारी में अब 69 रन की बढ़त है. बुमराह का गेंदबाजी करना जारी है. हेलवुड और स्टार्क बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी में 100 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. लेकिन इस पारी में ऑस्ट्रेलिया 2 रन प्रति ओवर की औसत से भी रन नहीं बना पाई है. अब तक ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे नहीं हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन है और उसके पास दूसरी पारी में 66 रन की बढ़त हासिल है. टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रही है.
टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट हासिल करना चाहती है. कप्तान रहाणे ने हेजलवुड-स्टार्क की जोड़ी के खिलाफ अपने तेज गेंदबाज बुमराह को कमान दे रखी है. बुमराह जमकर शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 63 रन की बढ़त ही है.
सिराज ने टीम इंडिया को एक और कामयाबी दिला दी है. लिएन 3 रन बनाकर पंत के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 185 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. चूंकि अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का एक ही विकेट बचा है इसलिए इस सेशन में आधे घंटे का खेल और बढ़ाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 54 रन की बढ़त है. टीम इंडिया के पास सीरीज में बराबरी करने का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त को 50 रन के पार ले जाने में कामयाब रही है. लेकिन अब पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है इसलिए टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस मैच का नतीजा चौथे दिन ही आने की संभावना काफी अधिक बढ़ गई है.
सिराज ने टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. ग्रीन अपने अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और वह 45 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन है और उसके पास अभी सिर्फ 46 रन की बढ़त है. टीम इंडिया ने जीत की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है. लिएन अब मैदान पर मौजूद स्टार्क का साथ देने के लिए आए हैं.
रहाणे ने दोनों छोर से गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. सिराज को बुमराह की जगह लाया गया है, जबकि अश्विन के स्थान पर अब जडेजा बॉलिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और उसके पास दूसरी पारी में 42 रन की बढ़त है. ग्रीन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ग्रीन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में अपने अर्धशतक से सिर्फ 9 रन दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 38 रन की है. नई गेंद मिलने के बावजूद रहाणे ने अश्विन को ही गेंदबाजी पर लगा रखा है.
103 गेंद में 22 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद कमिंस बुमराह का शिकार हो गए हैं. चौथे दिन के शुरुआती एक घंटे में कमिंस ने ग्रीन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. लेकिन कमिंस बुमराह की शॉर्ट पिच गेंद को समझ नहीं पाए और कैच थमाकर पवेलियन लौट चुके हैं. इसके साथ ही सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन है.
कमिंस और ग्रीन के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. ग्रीन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कमिंस ने 21 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर टीम इंडिया के सामने चौथी पारी में सम्मानजनक चुनौती देना चाहती है तो इन दोनों खिलाड़ियों का पिच पर ज्यादा समय तक टिके रहना बेहद ही जरूरी है. रहाणे एक बार फिर से बुमराह को गेंदबाजी के लिए लेकर आए हैं.
रहाणे ने दोनों तरफ से स्पिन गेंदबाजों को कमान दे रखी है. जडेजा और अश्विन की गेंदों पर हालांकि अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किसी तरह की परेशानी होती हुई दिखाई नहीं दी है. शुरुआती एक घंटे में दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरी तरह से डिफेंसिव रवैया अपना रखा है.
टीम इंडिया ने कमिंस के खिलाफ LBW के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया. लेकिन गेंद विकेट से नहीं टकरा रही थी. टीम इंडिया ने अपना एक महत्वपूर्ण रिव्यू गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 13 रन की बढ़त हो चुकी है. ग्रीन 23 और कमिंस 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव कर दिया है. बुमराह के स्थान सिराज को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. ग्रीन और कमिंस ने बुमराह की डिफेंसिव बल्लेबाजी कर रहे हैं. 7 ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 8 रन ही बनाए हैं. ग्रीन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कमिंस ने 17 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डिफेंस की रणनीति बनाकर आए हैं. ग्रीन और कमिंस दोनों ही बल्लेबाज अश्विन की गेंदों रन बनाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. चार ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने चार रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 6 रन की हो गई है.
बुमराह के ओवर ऑस्ट्रेलिया तीन रन बनाने में कामयाब रही है और उसकी कुल बढ़त 5 रन की हो गई है. ग्रीन 20 रन पर पहुंच गए हैं. रहाणे ने दिन की शुरुआत में ही अश्विन को गेंदबाजी के लिए लगा दिए हैं. रहाणे अपने दोनों बेस्ट गेंदबाजों को लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द निपाटना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ दो रन की बढ़त है और उसके 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. कैमरून ग्रीन 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और कमिंस 15 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को कम से कम पारी की हार से बचा दिया है.
तीसरे दिन की परफॉर्मेंस के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद ही खराब बल्लेबाजी की है और पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी खराब नहीं थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को उम्मीद है कि ग्रीन बाकी बचे बल्लेबाजों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक जरूर पहुंचा देंगे.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 2nd Test Match Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और वह सीरीज में 1-1 से बराबरी करने से चंद कदम की दूरी पर खड़ी है. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगी और उसकी कोशिश 2 रन की बढ़त को कम से कम इतना आगे ले जाने की होगी कि गेंदबाजों के पास कुछ स्कोर तो रहे डिफेंड करने के लिए.


 


तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 131 रन की बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया. वेड ने 40 और लाबुशेन ने 28 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


 


चौथे दिन ग्रीन 17 और कमिंस 15 रन से आगे अपनी पारियों को बढ़ाएंगे. भारत की ओर से इस पारी में जडेजा को दो विकेट मिल चुके हैं, जबकि बुमराह, उमेश, सिराज और अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया है.


 


टीम इंडिया ने तीसरे दिन रहाणे के 112 और जडेजा के 57 रन की बदौलत 326 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 131 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 195 रन पर सिमट गई थी.


 


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट को 8 विकेट से अपने नाम कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.