IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में एडिलेड टेस्ट, भारत की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही. उसने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवा दिए.
LIVE
Background
IND vs AUS 2nd Test Live: भारत की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन
टीम इंडिया का एडिलेड टेस्ट में बुरा हाल है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 337 रन बनाए थे. भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत 28 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs AUS 2nd Test Live: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, रोहित आउट
टीम इंडिया का पांचवां विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 21 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Live: भारत ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया बैकफुट पर है. वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 53 रन पीछे है.
IND vs AUS 2nd Test Live: भारत का चौथा विकेट गिरा
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. अब भारत का स्कोर 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 हो गया है. गिल की जगह नए बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत खेल रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Live: विराट कोहली आउट
विराट कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. भारत ने अब 16 ओवर समाप्त होने तक 3 विकेट खो कर 82 रन बना लिए हैं.