R Ashwin's Arun Jaitley Stadium Record: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट कल यानी 17 फरवरी, शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. टीम इंडिया इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में कब्ज़ा कर चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. पहले मैच में भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को धराशाई कर दिया था. अब दूसरे टेस्ट में भी उम्मीद की जा रही है कि स्पिनर्स एक बार फिर टीम के लिए कारगर साबित होंगे.
अश्विन तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड
अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर मे कुल 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं आर अश्विन उनसे नीचे 27 विकेट के साथ मौजूद हैं. कल से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अश्विन, कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उन्हें सिर्फ 6 विकटों की दरकार है. इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले मैच में अश्विन ने 8 विकेट चटकाए थे. इस मैदान पर भी वो 6 विकेट अपने नाम कर ही लेंगे. इस मैदान पर अनिल कुंबले ने बतौर भारतीय गेंदबाज़ सबसे ज़्यादा 58 विकेट चटकाए हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में बतौर भारतीय गेंदबाज़ सर्वश्रेष्ठ विकेट (टॉप-3)
अनिल कुंबले- 7 टेस्ट 58 विकेट.
कपिल देव- 9 टेस्ट 32 विकेट.
आर अश्विन- 4 टेस्ट 27 विकेट.
अब तक ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट करियर
नवंबर, 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 89 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 168 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 24.05 की औसत से 457 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 127 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 27.37 की औसत से 3066 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...