India vs Australia 2nd Test Pitch: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर के मैदान पर पारी और 132 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की काली मिट्टी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के मदद मिलने के साथ बाउंस भी काफी कम देखने को मिलेगा. ऐसे में कंगारू टीम के लिए मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं.


दिल्ली के मैदान पर हुए अभी तक टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर जहां 342 रनों के आसपास देखने को मिलता है तो वहीं मैच की चौथी पारी में यह गिरकर 165 रनों के करीब पहुंच जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगी. दिल्ली की पिच में कम बाउंस होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए यहां पर स्पिन गेंदबाजों का सामना करना और भी मुश्किल काम हो जाता है.


इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल अक्टूबर महीने में खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई थी. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 जबकि वाशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2013 की सीरीज में यहां पर आखिरी बार टेस्ट मुकाबला खेला था. इस मैच में उन्हें जहां 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था वहीं अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने मैच में कुल 14 विकेट हासिल किए थे.


ऑस्ट्रेलिया टीम कर सकती है प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव


पहले टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों के अंदर खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने उसके बाद नागपुर में जमकर अभ्यास किया. अब सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव भी कर सकती है. इसमें पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को जहां ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है वहीं कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: 100वां टेस्ट खेलने जा रहे चेतेश्वर पुजारा बोले- अभी 35 साल का हुआ हूं...