IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई है. इस तरह पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को महज 1 रनों की बढ़त मिल पाई. बहरहाल, दिल्ली टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों पर 74 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रवि अश्विन ने 37 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े.


अक्षर-अश्विन ने संभाली पारी


हालांकि, एक समय टीम इंडिया बेहद मुश्किल स्थिति में थी. सिर्फ 139 रनों पर टीम इंडिया ने अपने सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने आठवें विकेट के लिए अक्षर ने 74 और अश्विन ने 37 रन बनाकर पारी को संभाल लिया. भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने क्रमशः 32, 44 और 26 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की.


नॉथन लियोन ने झटके 5 विकेट


ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. नॉथन लियोन ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैथ्यू कुल्नेमैन को 3 और टॉड मर्फी को 2 कामयाबी मिली. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने रवि अश्विन को अपना शिकार बनाया. गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी 263 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली थी. जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे.


ये भी पढ़ें-


न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कोहली-जयवर्धने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन बनाने वाली बनीं तीसरी बैटर


IND vs AUS: कन्कशन सब्सटीट्यूट के तहत टीम में आए थे लाबुशेन, आज हैं नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, क्या मैट रैनशॉ भी कर पाएंगे ऐसा?