IND vs AUS 2nd Test, Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है और टीम बल्लेबाज़ी कर रही है. टीम इंडिया बैटिंग में कमज़ोर स्थिति में दिखाई दे रही है. टीम ने महज़ 139 रनों पर ही सात विकेट गंवा दिए. केएस भरत के रूप में टीम इंडिया को सातवां झटका लगा. इस सीरीज़ में केएस भरत, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
फैंस को आई ऋषभ पंत की याद
टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरते ही फैंस को टेस्ट स्पेशलिस्ट ऋषभ पंत की याद आ गई. इस पारी में अब तक स्टार ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अच्छी लय में दिखाई देने वाले नाथन लायन को ऋषभ पंत काफी आक्रामक अंदाज़ में खेला करते थे. ऐसे में फैंस उनको खूब याद कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मीम वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा दर्शाया गया है कि पंत टीम इंडिया को मुश्किल में देख एंबुलेंस में उतर भागते हुए चले जा रहे हैं. इसके अलावा भी फैंस ने कई शानदार रिएक्शन दिए.
इस वीडियो को कैप्शन में लिखा गया, “नाथन लियोन को विकेट लेते देखने के बाद ऋषभ पंत.” पंत लायन के खिलाफ काफी शानदार लय में दिखाई देते हैं. पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 2018 से 2021 तक नाथन लायन के सामने 347 गेंदों में 45.8 की औसत और 66 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं.
फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन
रिकवर हो रहे हैं पंत
गौरलतब कै कि 30 दिसंबर, 2022 को पंत की कार का एक भीषण एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें काफी गभीर चोटें लगी थीं. अब पत तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. फिलहाल वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सहारा लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे थे.
बता दें कि पंत ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 33 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 56 पारियों में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इसमें उनके 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में अपने विकेट का रिप्ले देख नाखुश दिखे विराट कोहली, रिएक्शन हुआ वायरल