IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल के बेहतरीन कैच ने पलटा मैच, शतक से चूका ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज
Border-Gavaskar Trophy 2023: दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ने उस्मान ख्वाजा का शानदार कैच लपका. राहुल का यह कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
IND vs AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. यह टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. नागपुर मैच की तरह दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के पहले दिन केएल राहुल ने एक ऐसा कैच पकड़ा है, जो इस वक्त क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटौर रहा है.
केएल राहुल ने पकड़ा एक शानदार कैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से केएल राहुल के इस शानदार कैच का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए हम आपको यह वीडियो दिखाते हैं, लेकिन उससे पहले इस कैच और मैच की कुछ जानकारी देते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. मात्र 108 रन पर मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. चाय के वक्त तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन था. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में अभी तक उस्मान ख्वाजा के अलावा किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन केएल राहुल के बेहतरीन कैच ने उनके शतक के आरमानों पर अचानक पानी फेर दिया.
उस्मान के अरमानों पर फेरा पानी
उस्मान 81 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ते जा रहे थे. मैच के 46वें ओवर में जडेजा की एक गेंद को उस्मान ने रिवर्स स्वीप खेलकर प्वाइंट की ओर शॉट मारा, लेकिन उनके इस शॉट को मिड-ऑफ पर खड़े केएल राहुल ने अपने दाहिने ओर फुल डाइव मारकर एक हाथ से लपक लिया. केएल राहुल के इस कैच को देखकर खुद उस्मान ख्वाज़ा भी दंग रह गए, लेकिन उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा और वह अपने शतक से चूक गए.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल का यह कैच इस सीरीज का कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी हो सकता है. उस्मान का विकेट भारत के लिए इस मैच में टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है क्योंकि वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अगर वह अंत तक बल्लेबाजी करते तो एक ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते थे. उनका विकेट गिरने के तुरंत बाज विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी 0 रन पर आउट हो गए. हालांकि, इस ख़बर को लिखे जाने तक पीटर हैंड्सकॉम्ब 37 और कप्तान पैट कमिंस 24 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत की ओर से अभी तक में रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी ने 2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया है.