IND Vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया, जानें तीसरे दिन का सारा हाल
IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.
LIVE
Background
IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल होना है. दूसरे दिन बारिश की वजह से पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके. दूसरे दिन का अंत होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त बना ली है और अभी उसके हाथ में पांच विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन कप्तान अंजिक्य रहाणे जो कि 104 रन पर नाबाद हैं वो जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन से आगे बढ़ाएंगे.
दूसरे दिन के पहले और दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रही थी, लेकिन तीसरा सेशन पूरी तरह से रहाणे और जडेजा के नाम रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इतना ही नहीं रहाणे और जडेजा छठे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं.
तीसरे दिन टीम इंडिया की नज़रें अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाने पर होंगी. जडेजा दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 40 रन पर नाबाद रहे और वह भी अपना अर्धशतक जमाना चाहेंगे. टीम इंडिया की पारी में अब तक 50 रन की चार पार्टनरशिप हो चुकी हैं. शुभमन गिल ने कल सुबह 45 रन की छोटी मगर अच्छी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन कप्तान पेन का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन पर ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाबुशेन ने 48 रन की पारी खेली, जबकि भारत की तरफ से बुमराह चार विकेट लेने में कामयाब रहे.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट को अपने नाम कर 1-0 से बढ़त बना चुकी है.