IND Vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया, जानें तीसरे दिन का सारा हाल

IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Dec 2020 12:34 PM
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर पारी से हार बचाने में कामयाब रही है. लेकिन टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी पारी में सिर्फ दो रन की बढ़त है और वह अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी है. तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. ग्रीन 17 और कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया चौथे दिन पहले ही सेशन में मैच को खत्म करने की कोशिश करेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी से हार टालने में कामयाब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के आखिरी ओर से पहले एक रन की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी की हार टालने में कामयाब होती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं. आज के दिन के खेल में तीन ओवर बाकी है. टीम इंडिया चौथे दिन पहले सेशन में ही मैच खत्म करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया ने 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की है.
आज के दिन में अभी 7 ओवर का खेल होना बाकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 121 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है. भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान बुमराह और अश्विन के हाथों में है. कैमरून ग्रीन और कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचाने की जिम्मेदारी है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रीन और कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करने का पैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 56 ओवर पूरे हो चुके हैं और मेजबान टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 12 और रन बनाने की जरूरत है. कमिंस 11 और ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 52 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन है. पैट कमिंस दो रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ग्रीन ने तीन रन बनाए हैं. जडेजा 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी पारी की हार से बचने के लिए 26 रन और बनाने की जरूरत है.
टीम इंडिया के पहला टेस्ट गंवाने और विराट कोहली के इस सीरीज के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में शानदार तरीके से वापसी की है. जिस पिच पर टीम इंडिया ने 300 से ज्यादा रन बनाए उसी पिच पर अब तक ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम करारी हार की ओर आगे बढ़ रही है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को पवेलियन वापस भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन है. ग्रीन का साथ देने के लिए कमिंस मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया को एक और बड़ी कामयाबी मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. सिराज ने अपने नए स्पेल की पहली गेंद पर ही टीम इंडिया को विकेट दिलाया है. ऑस्ट्रेलिया ने 98 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया भारत से पहली पारी के आधार पर अभी भी 33 रन पीछे है और उसकी आधी टीम वापस पवेलियन लौट चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. मैथ्यू वेड जो कि 40 रन बनाकर खेल रहे थे वो जडेजा की अंदर आती गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 98 रन है. ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंडिया से पहली पारी के आधार पर 33 रन पीछे है. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच बचा पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा है. टीम इंडिया चायकाल के बाद से लगातार बुमराह और अश्विन से ही गेंदबाजी करवा रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन है. वेड 35 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. हेड 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका दिया है. स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म जारी है और वह 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल बहुत बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन है और वह अभी भी इंडिया से पहली पारी के आधार पर 60 रन पीछे है.
चायकाल के बाद टीम इंडिया ने बुमराह और अश्विन को गेंदबाजी के लिए लगाया है. चायकाल के बाद फेंके गए तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज सिर्फ दो रन ही बना पाए हैं. बुमराह और अश्विन की गेंदों पर स्मिथ को काफी परेशानी हो रही है. वेड अब 27 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. मैच का नतीजा तय करने में तीसरे दिन का आखिरी सेशन बेहद ही निर्णायक साबित हो सकता है.
तीसरे दिन की टी हो चुकी है. टीम इंडिया मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. 131 रन की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया इस सेशन में लाबुशेन का बेहद ही अहम विकेट हासिल करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 65 रन है. वेड 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 6 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 66 रन पीछे है. अश्विन लाबुशेन का विकेट लेने के बाद से काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं और आखिरी सेशन में वह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
टी से पहले का आखिरी ओवर अश्विन फेंक रहे हैं. स्मिथ को अश्विन की गेंदों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है. स्मिथ ने पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक वेड को दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया चायकाल से पहले कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहेगी.
बुमराह को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 58 रन है. वेड 21 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्मिथ भी पांच रन पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया को इस पारी में उमेश यादव की कमी खल सकती है जो कि इस वक्त मैदान से बाहर हैं. टीम इंडिया के लिए हालांकि जडेजा का होना राहत की बात है.
स्मिथ खाता खोलने में कामयाब हो गए हैं. इस सीरीज में अश्विन के खिलाफ खेली गई 11 गेंद में पहली बार स्मिथ रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 50 रन है. वेड 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 81 रन पीछे है.
अश्विन ने टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. अच्छे फॉर्म में दिख रहे लाबुशेन 28 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है और वह अभी भी इंडिया से पहली पारी के आधार पर 89 रन पीछे है. यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच में वापसी बेहद ही मुश्किल हो गई है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया 34 रन पर एक विकेट गंवा चुकी है और वह पहली पारी में टीम इंडिा के अभी 97 रन पीछे है. लाबुशेन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वेड ने 5 रन बनाए हैं. सिराज की गेंदों पर लाबुशेन को परेशानी हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
रहाणे ने एक बार फिर से अश्विन को जल्दी गेंदबाजी पर लाने का फैसला किया है. 10 ओवर खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी टीम इंडिया से 110 रन पीछे है. बुमराह ने दूसरे छोर से गेंदबाजी करना जारी रखा है.
टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. उमेश यादव अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. उमेश यादव की चोट कितनी गंभीर है इस पर जल्द ही कोई अपडेट जारी हो सकता है. मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव के ओवर की बाकी बची तीन गेंदें पूरी की. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन है.
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है. भारतीय गेंदबाज खासकर के उमेश यादव काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लाबुशेन और वेड दोनों ही खिलाड़ी 3-3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं देना चाहती है. बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पारी का सातवां ओवर लेकर आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा है. जो बर्न्स चार रन के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. बर्न्स को पिछले ओवर में भी उमेश यादव ने परेशान किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यहां से मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं, क्योंकि वह अभी इंडिया की पहली पारी के स्कोर से 127 रन पीछे है.
बुमराह की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन ओवर का खेल पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है.
बुमराह ने पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया है. वेड को बुमराह की गेंदों पर परेशान होते हुए भी देखा गया. बर्न्स के सामने उमेश यादव दूसरा ओवर लेकर आए हैं. उमेश यादव को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड और बर्न्स ओपनिंग का जिम्मा संभालने मैदान पर आए हैं. बर्न्स पिछली पारी में जीरो पर ही आउट हो गए थे और हाल ही दिनों में उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है. वेड ने 30 रन की पारी जरूर खेली थी, लेकिन उन पर भी बड़ी पारी खेलने का दबाव रहेगा. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करके दूसरे टेस्ट में अपना पलड़ा बेहद ही मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया की ओर से रहाणे ने 112 रन की पारी खेली. जडेजा ने 57 रन बनाकर टीम इंडिया को 326 रन तक पहुंचाने में बेहद ही अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और लिएन तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि कमिंस को दो और हेजलुवड को एक विकेट मिला.
टीम इंडिया 326 रन पर ऑलआउट हो गई है. पहली पारी में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. लिएन ने बुमराह का विकेट लेकर टीम इंडिया को 326 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया के ऑलआउट होने के साथ ही तीसरे दिन का लंच भी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया लंच सेशन के बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करेगी.
हेजलवुड आर अश्विन का विकेट लेने में कामयाब हो गए हैं. इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन है. दो ओवर के अंदर ही टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं. बुमराह का साथ देने के लिए डेब्यू कर रहे सिराज क्रीज पर आए हैं.
लिएन आखिरकार उमेश यादव का विकेट लेने में कामयाब हो गए हैं. काफी देर से लिएन अपनी टर्न के जरिए उमेश यादव को परेशान करने की कोशिश कर रहे थे. टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 325 रन है और उसकी कुल बढ़त 130 रन की हो चुकी है. बुमराह अश्विन का साथ देने आए हैं.
स्टार्क बॉडी लाइन गेंदबाजी कर रहे हैं. स्टार्क की गेंदों पर उमेश यादव और आर अश्विन दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया को हालांकि पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आज पहली बार जोश हेजलवुड को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. हेजलवुड भी भारतीय बल्लेबाजों के सामने शार्ट पिच गेंदबाजी करना करना जारी रख सकते हैं.
जडेजा का विकेट लेने के बाद से ही स्टार्क बेहद ही खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन को स्टार्क की गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना चुकी है और उसके पास 121 रन की बढ़त है. उमेश यादव ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं.
स्टार्क आखिरकार जडेजा का विकेट लेने में कामयाब हो गए हैं. जडेजा 57 रन की बेहद ही अहम पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. स्टार्क काफी देर से जडेजा को शार्ट पिच गेंदों पर परेशान करने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उन्हें इसमें कामयाबी मिल ही गई. टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन है.
टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन है. इंडिया ने पहली पारी में अब तक 111 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जडेजा 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जडेजा के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव किया है और अब स्टार्क उनके खिलाफ लगातार शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे हैं. जडेजा हालांकि अभी तक ज्यादा परेशानी में नज़र नहीं आए हैं.
जडेजा ने लिएन की गेंद पर चौका जड़ा है और इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं. जडेजा 55 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ दे रहे अश्विन ने अब तक तीन रन बनाए हैं. तीसरे दिन के खेल में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को किसी तरह की परेशानी में डालते हुए दिखाई नहीं दिए हैं.
रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. जडेजा रहाणे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. तीसरे टेस्ट का नतीजा तय होने में जडेजा के रन अहम योगदान दे चुके हैं. जडेजा ने बेहद ही समझदारी से खेलते हुए अभी तक किसी तरह की गलती नहीं की है. जडेजा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने किसी तरह की परेशानी भी नहीं हो रही है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. रहाणे रनआउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. टीम इंडिया ने 294 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं और उसके पास पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त हासिल है. रहाणे ने आउट होने से पहले 112 रन की पारी खेली. जडेजा 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब टीम इंडिया को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलती नहीं देख लिएन को गेंदबाजी पर लाने का फैसला किया है. लिएन इस पारी में एक विकेट ले चुके हैं. कमिंस हालांकि दूसरे छोर से गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं. जडेजा 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह अपने अर्धशतक से दो रन दूर हैं.
अभी तक रहाणे और जडेजा को स्टार्क-कमिंस की जोड़ी की आगे किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली है. दूसरी नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पहली नई गेंद की तुलना में कम स्विंग हासिल हो रही है. टीम इंडिया के पास अब 96 रन की बढ़त हो चुकी है. फिलहाल टीम इंडिया इस मैच में बेहद ही मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है.
तीसरे दिन चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया अपने कल के स्कोर में सात रन और जोड़ने में कामयाब रही है. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 284 रन है. स्टार्क के इस ओवर से पांच रन आए. अभी तक स्टार्क रहाणे के सामने शार्ट पिच गेंदबाजी करते हुए नज़र नहीं आए हैं.
कमिंस ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाला है. जडेजा के सामने कमिंस राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं. कमिंस ने तीसरे दिन अपनी पहली गेंद शार्ट पिच लेंथ पर रखी है. जडेजा हालांकि कमिंस की गेंदों पर अभी तक किसी तरह की परेशानी में नज़र नहीं आ रहे हैं.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रहाणे और जडेजा मैदान पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क अपना ओवर आगे बढ़ा रहे हैं. कल बारिश की वजह से स्टार्क अपने ओवर में सिर्फ तीन गेंदे ही फेंक पाए थे.
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया दो दिन तक बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन तीसरे दिन एक सेशन के खराब खेल ने टीम इंडिया से मैच छीन लिया था. दूसरे टेस्ट में दो दिन का खेल देखकर लगता है कि टीम इंडिया ने उस गलती से सबक लिया है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अब तक अपनी उस गलती से सबक लेती हुई दिखाई दी है, लेकिन अभी तीन दिन का खेल बाकी है इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.
टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है. चूंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन ही बना पाई थी और उसके अधिकतर बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं तो इस टेस्ट मैच का नतीजा तय करने में यह बढ़त काफी निर्णायक साबित हो सकती है. कप्तान रहाणे 104 और जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं और ये दोनों खिलाड़ी तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे अपनी पारियों को बढ़ाएंगे.
दूसरे दिन बारिश की वजह से थोड़ी जल्दी ही खेल खत्म हो गया था. पहले दिन भी पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया था. ऐसे में अगर खेल बारिश की वजह से बाधित नहीं होता है तो दिन के तय 90 ओवर से थोड़े ज्यादा का खेल भी देखने को मिल सकता है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल होना है. दूसरे दिन बारिश की वजह से पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके. दूसरे दिन का अंत होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त बना ली है और अभी उसके हाथ में पांच विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन कप्तान अंजिक्य रहाणे जो कि 104 रन पर नाबाद हैं वो जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन से आगे बढ़ाएंगे.


 


दूसरे दिन के पहले और दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रही थी, लेकिन तीसरा सेशन पूरी तरह से रहाणे और जडेजा के नाम रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इतना ही नहीं रहाणे और जडेजा छठे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं.


 


तीसरे दिन टीम इंडिया की नज़रें अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाने पर होंगी. जडेजा दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 40 रन पर नाबाद रहे और वह भी अपना अर्धशतक जमाना चाहेंगे. टीम इंडिया की पारी में अब तक 50 रन की चार पार्टनरशिप हो चुकी हैं. शुभमन गिल ने कल सुबह 45 रन की छोटी मगर अच्छी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए हैं.


 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन कप्तान पेन का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन पर ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाबुशेन ने 48 रन की पारी खेली, जबकि भारत की तरफ से बुमराह चार विकेट लेने में कामयाब रहे.


 


चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट को अपने नाम कर 1-0 से बढ़त बना चुकी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.