IND Vs AUS, Boxing Day Test, Day 1: पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा

IND Vs AUS 2nd Test, Day 1 Highlights: टीम इंडिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी की है. आखिरी सेशन में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 195 रन पर समेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Dec 2020 12:45 PM
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. अपना डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 28 रन बनाए हैं और वह अपनी पारी में पांच चौके जड़ चुके हैं. पुजारा दूसरे छोर पर 7 रन बनाकर नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क को एक विकेट मिला. पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा.
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. शुभमन गिल अपनी 22 गेंद की पारी में ही चार चौके जड़ चुके हैं. अब तक शुभमन गिल ने बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया है. दूसरे छोर पर पुजारा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ने 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए हैं. स्टार्क के स्थान पर अब हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं. अभी आज के दिन में 6 ओवर का खेल होना बाकी है.
पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन है. शुभमन गिल ने सभी 11 रन बनाए हैं, जबकि पुजारा ने अब तक अपना खाता भी नहीं खोला है. शुभमन गिल का हालांकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान भी मिल चुका है. कमिंस की गेंद पर लाबुशेन ने गिल का कैच छोड़ दिया.
टीम इंडिया ने जीरो पर ही पहला विकेट गंवा दिया है. स्टार्क की गेंद पर मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले ही LBW आउट हो गए. स्टार्क ने अपने पहले ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाब दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में ही मयंक अग्रवाल का विकेट लेना बहुत बड़ी कामयाबी है.
भारत की तरफ से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं. स्टार्क को पहली गेंद पर ही स्विंग हासिल हुआ है. स्टार्क की पहले गेंद को देखकर लगता है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए भी आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है.
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी उतरी टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और बर्न्स खाता भी नहीं खोल पाए. वेड ने 30, लाबुशेन ने 48 और हेड ने 38 रन की कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. स्मिथ चार साल बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए. बुमराह को चार विकेट मिले. अश्विन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. डेब्यू कर रहे सिराज को दो और जडेजा को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 195 रन पर सिमट गई है. जडेजा की गेंद पर कमिंस सिराज के हाथों आउट हुए. जडेजा को मैच का पहला विकेट मिला. कमिंस ने आउट होने से पहले 9 रन बनाए. हेजलवुड 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय ओपनर 10 मिनट के बाद बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
बुमराह को चौथी सफलता मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 191 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया है. 17 गेंद में 20 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे लिएन बुमराह की गेंद पर LBW आउट हुए. कमिंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए हेजलवुड आए हैं.
70 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन है. लिएन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कमिंस ने 8 रन बनाकर एक छोर संभाला हुआ है. बुमराह 40 रन देकर तीन विकेट झटक चुके हैं. अश्विन को भी तीन विकेट मिले हैं, जबकि सिराज को दो विकेट हासिल हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां विकेट भी गंवा दिया है. खतरनाक दिख रहे स्टार्क 7 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर सिराज के हाथों कैच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. कमिंस दो रन बनाकर खेल रहे हैं. कमिंस का साथ देने के लिए लिएन अब क्रीज पर आए हैं. बुमराह इस पारी में तीन विकेट हासिल कर चुके हैं.
65 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 156 रन है. पैट कमिंस 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्टार्क ने अभी अपना खाता नहीं खोला है. ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को आज भी कमिंस और स्टार्क से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. अगर ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाते हैं तो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रन के स्कोर पर सातवां विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान टिम पेन आर अश्विन का तीसरा शिकार बने. पेन अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की तरह ही अश्विन की गेंद पर लेग स्पिन में खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 155 रन है. ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. यहां से ऑस्ट्रेलिया का 200 रन बनाना भी एक बड़ी उपलब्धि की तरह होगा.
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. कैमरून ग्रीन सिराज की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए और LBW हो गए. ग्रीन ने डीआरएस का इस्तेमाल भी किया, पर थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया. सिराज की ये गेंद लेग स्टंप पर ठकरा रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 150 रन पूरे कर लिए हैं. 60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन है. कप्तान टिम पेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ग्रीन ने अब तक 53 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाए हैं. भारत की ओर से चायकाल के बाद सिराज और अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं. चायकाल के बाद 8 ओवर का खेल हो चुका है और जल्द ही कप्तान रहाणे गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मुश्किल में फंस सकती थी. टिम पेन रन आउट होने से बाल बाल बचे हैं. पेन को ओवर द लाइन पहुंचने का फायदा मिला और थर्ड अंपायर ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन है.
चायकाल के बाद कप्तान रहाणे ने आर अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया है. रहाणे को अश्विन से पेन का विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. पिछले मैच में जब ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज नाकाम हो गए थे तब पेन ने 73 रन की नाबाद पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर से कप्तान पेन से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दिन का दूसरा सेशन भी टीम इंडिया के नाम रहा. चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन है. टिम पेन ने अब तक खाता नहीं खोला है, जबकि ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए बुमराह-अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं. डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन का बेहद ही अहम विकेट हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. 48 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए लाबुशेन मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए हैं. सिराज की गेंद पर शुभमन गिल ने लाबुशेन का बेहद ही शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 134 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. ग्रीन का साथ देने के लिए टिम पेन बल्लेबाजी करने आए हैं.
हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ्तार पर भी लगाम लग गई है. लाबुशेन अब पहले से ज्यादा संभलकर खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 131 रन है. लाबुशेन अपने अर्धशतक से 5 रन दूर हैं. ग्रीन चार रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
आखिरकार टीम इंडिया को चौथी सफलता मिल गई है. बुमराह ने खतरनाक दिख रहे हेड का विकेट लिया. हेड ने आउट होने से पहले 38 रन की पारी खेली. इसके साथ ही हेड और लाबुशेन के बीच हुई 86 रन की पार्टनरशिप का भी अंत हो गया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन है. 43 रन बनाकर खेल रहे लाबुशेन का साथ देने के लिए कैमरून ग्रीन क्रीज पर आए हैं.
कंगारू टीम ने 41 ओवर के बाद 122 रन बना लिए हैं. लाबुशेन अपने अर्धशतक से महज 7 रन दूर हैं. वहीं इस पारी में हेड भी उनका बखूबी साथ दे रहा हैं. भारतीय गेंदबाज इस पार्टनरशिप को ब्रेक करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए है. लाबुशेन और हेड दोनों बल्लेबाज इस वक्त क्रिज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक अच्छी पार्टनरशिप हुई है. कप्तान रहाणे ने गेंदबाजी का जिम्मा अभी उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को दे रखा है.
अब तक रहाणे की ने काफी अच्छी कप्तानी की है. रहाणे गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस तरह से रहाणे ने अश्विन को पहले बदलाव के तौर पर गेंदबाजी दी थी वह एक चौंकाने वाला फैसला था. लेकिन रहाणे का दांव सही साबित हुए और उन्होंने स्मिथ को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका दिया.
लाबुशेन और हेड के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. एक वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम 38 रन पर तीन विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन लाबुशेन ने हेड के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. लंच सेशन के बाद तो दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी सकारात्मक रवैये के साथ बल्लेबाजी की है.
लंच सेशन के बाद हेड के तेवर भी थोड़े बदले हुए नज़र आ रहे हैं. हेड 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि लाबुशेन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन के स्थान पर रहाणे ने उमेश यादव को गेंदबाजी के लिए लगाया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन है. सिराज अब तक चार ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं. सिराज की गेंदों पर हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.
लंच सेशन के बाद मोहम्मद सिराज के साथ आर अश्विन ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रखा है. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज 31 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भले ही तीन विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट की तरह बिल्कुल ही रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाया है. लाबुशेन मौका मिलने पर गेंदबाजों पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने 30 रन बना लिए हैं.
लंच सेशन के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान पर वापस आ चुकी हैं. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगी. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है जो कि इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं. लाबुशेन 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि हेड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेड और स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि बुमराह बर्न्स का विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन है. भारत को लाबुशेन का विकेट भी मिल सकता था, लेकिन उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल कर खुद को बचाए रखा. अश्विन की गेंदों पर जोरदार बाउंस मिल रहा है और इसे समझने में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नाकाम दिखाई दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह पहला मौका है जब जडेजा और अश्विन किसी टेस्ट मैच में एक साथ खेल रहे हैं. मैच के पहले सेशन में ही दोनों स्पिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबाव बनाते हुए दिख रहे हैं. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन है. लाबुशेन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेड ने अब तक सिर्फ तीन रन बनाए हैं. सिराज को अब तक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मुश्किल में नज़र आ रही है. 41 रन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ समेत तीन विकेट गंवा दिए हैं. पहले दिन ही भारतीय स्पिनर्स को पिच से टर्न मिल रहा है. अश्विन की गेंदों पर अच्छा बाउंस और टर्न मिलता देख कप्तान रहाणे ने जडेजा को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. डेब्यू कर रहे सिराज को टेस्ट मैच में अपनी पहली गेंद डालने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा.
स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से निराश किया. स्मिथ बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया के खिलाफ अब तक इस सीरीज में तीन पारियों में स्मिथ केवल दो रन ही बना पाए हैं. अश्विन दो बार इस सीरीज में स्मिथ का विकेट ले चुके हैं. हेड अब बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका लगा है. अच्छी लय में दिख रहे मैथ्यू वेड अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रवींद्र जडेजा के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए. वेड ने आउट होने से पहले 30 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है. लाबुशेन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए अब स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय टीम 10 ओवर में जो बर्न्स का विकेट हासिल करने में कामयाब रही. वेड ने पहले 10 ओवर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और वह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन ने अब तक सिर्फ 3 रन बनाया है. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 26 रन है. भारत ने पहले बदलाव के तौर पर बुमराह के स्थान पर आर अश्विन को गेंदबाजी पर लाने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस के कहर के बीच आज से टेस्ट क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी होती हुई दिखाई दे रही है. लंबे अंतराल के बाद एक ही दिन में तीन इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भी आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है.
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. बुमराह की गेंदों पर जो बर्न्स को काफी परेशानी हो रही थी और वह रिषभ पंत के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. बर्न्स का खराब फॉर्म जारी है. मैथ्यू वेड हालांकि अपने ही अंदाज में खेलने की कोशिश कर रहे हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी की तरह वेड ने अधिक डिफेंसिव रवैया नहीं अपनाया है.
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. बुमराह ने अपना पहला ओवर टाइट लाइन लैंथ के साथ डाला. बुमराह की गेंदों पर थोड़ी स्विंग देखने को भी मिली. दूसरे ओवर में उमेश यादव गेंदबाजी करने आए हैं. इसका मतलब हुआ कि मोहम्मद सिराज पहले बदलाव के बाद गेंदबाजी करेंगे.
जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ओपनिंग का जिम्मा संभालने के लिए मैदान पर आ चुके हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नहीं खेलने की वजह से बुमराह के कंधों पर अतिरक्त दबाव होगा. जो बर्न्स भी इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बर्न्स हालांकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे. वेड टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार ही ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.
टीम इंडिया की ओर से आज दो खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. 2013 के बाद यह पहला मौका है जब एक ही मैच में इंडिया की ओर से दो खिलाड़ी एक साथ किसी मैच में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हों. शुभमन गिल सिर्फ 21 साल की उम्र में अपना पहला क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले शुभमन गिल भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नॉथन लिएन, जोश हेजलवुड.
प्लेइंग इलेवन- अजिंक्या रहाणे, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमन विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर यह फैसला लिया है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालांकि इस मैच में भी मैथ्यू वेड से ही ओपनिंग करवानी पड़ेगी क्योंकि डेविड वार्नर औप विल पुकोवस्की दोनों ही इस मैच के लिए फिट नहीं थे.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 2nd Test Day One Hightlights: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी है और टीम की कमान अंजिक्य रहाणे के हाथों में है.


 


दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चार बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ की जगह पर शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला है. मोहम्मद शमी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज को भी डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा टीम इंडिया ने साहा की जगह पर पंत को टीम में वापस बुलाया है.


 


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. डेविड वार्नर इस मैच के लिए फिट नहीं थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.


 


ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में काफी दबाव में होगी क्योंकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वह सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


Playing XI


Australia: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नॉथन लिएन, जोश हेजलवुड.


India: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमन विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.