IND vs AUS LIVE Score: जडेजा ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, भारत का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार
IND vs AUS LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हर एक अपडेट जानने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रविवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन हेड और लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाएंगे. अगर भारत चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करने से बचना चाहता है तो उसे तीसरे दिन के शुरुआती सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के दो से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजना होगा. कोटला की स्पिन के लिए मददगार पिच पर भारत के लिए चौथी पारी में 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल हो सकता है.
अगर मैच के पहले दो दिन के हाल ही बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. नागपुर टेस्ट की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिल्ली में डिफेंस की बजाए अटैक करने का तरीका अपनाया. खवाजा, हेंड्सकॉम और कमिंस की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में ज्यादा बड़ा तो नहीं पर 263 रन का सम्मानजनक स्कोर जरूर खड़ा करने में कामयाब रही.
नागपुर टेस्ट की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी दिल्ली में ज्यादा प्रभावी दिखाई दिए. लॉयन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए और इंडिया की पारी को 262 रन पर ही रोक दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को और भी कम स्कोर पर रोकने का मौका था. लेकिन अक्षर पटेल और अश्विन के बीच हुए 114 रन की साझेदारी ने भारत को मैच में ज्यादा पिछडने से बचा लिया. अक्षर पटेल ने इस सीरीज का दूसरा और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.
भारत अगर दिल्ली टेस्ट तो जीतने में कामयाब हो जाता है तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. नागुपर टेस्ट जीतने के बाद वैसे भी भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.
भारत को मिली जीत
भारत ने दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 114/4 रन (26.3 ओवर)
डॉट गेंद. टॉड मर्फी की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 114/4 रन (26.2 ओवर)
डॉट गेंद. टॉड मर्फी की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 114/4 रन (26.1 ओवर)
डॉट गेंद. टॉड मर्फी की पहली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा दिन: भारत (दूसरी पारी) - 114/4 रन (25.6 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 114 है