IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
IND Vs AUS 2nd Test Match: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के बेहद करीब है. रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 70 रन बनाने हैं.
![IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल IND Vs AUS 2nd Test Match, Australia Inning highlights, India close to win IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29131943/team-india-vo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच सेशन तक टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. भारतीय गेंदबाजों ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी. भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया.
मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी. ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी.
तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.
मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए. जोस हेजलवुड को रविचंद्रन अश्विन ने 10 के निजी योग पर बोल्ड किया. हेजलवुड के विकेट के साथ ही 200 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हो गया.
भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का बोलबाला रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 195 रन बनाए थे. लेकिन टीम इंडिया ने रहाणे के 112 रन की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली और उनका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया.
चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. उसे एडिलेड मे खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)