IND vs AUS 2nd Test, 1st Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के 21 रन बना चुकी है. इस तरह भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल नाबाद लौटे. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 78.4 ओवर में 263 रनों पर सिमट गई.


उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब की शानदार पारी


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने 50 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 81 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रनों की अहम पारी खेली.


मोहम्मद शमी, रवि अश्विन और जडेजा चमके


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. इस तेज गेंदबाज ने 14.4 ओवर में 60 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. हालांकि, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कोई कामयाबी नहीं मिली. बहरहाल, आज के दिन भारतीय बल्लेबाजों को तकरीबन 15 ओवर खेलने होंगे. बताते चलें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को जगह मिली है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 263 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, शमी ने चटकाए 4 विकेट, 72 रनों पर नाबाद रहे हैंड्सकॉम्ब


IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल के बेहतरीन कैच ने पलटा मैच, शतक से चूका ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज