IND Vs AUS 2nd Test Day 2, Highlights: रहाणे के नाम रहा दूसरा दिन, बेहद मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
IND Vs AUS, 2nd Test Match Day 2, Highlights: दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन रहाणे के नाम रहा. रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया 82 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है.
LIVE
Background
IND Vs AUS, Boxing Day Test Day 2, Live Score Updates: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के तीनों सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहे. ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर कल के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा अपनी पारियों को आगे बढ़ाएंगे.
टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन बेहद ही शानदार रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बर्न्स, वेड और स्टीव स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड और लाबुशेन ने 86 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश जरूर की. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी चायकाल से पहले ही पवेलियन वापस लौट गए.
मैच के आखिरी सेशन में तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे सभी विकेट हासिल कर लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया और लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली. भारत की ओर से बुमराह ने चार विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को तीन विकेट मिले. डेब्यू कर रहे सिराज ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जडेजा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही. मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में स्टार्क की अंदर आती गेंद पर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल अपना खाता नहीं खोल पाए. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी शुरुआत दिला दी.