IND Vs AUS 2nd Test Day 2, Highlights: रहाणे के नाम रहा दूसरा दिन, बेहद मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

IND Vs AUS, 2nd Test Match Day 2, Highlights: दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन रहाणे के नाम रहा. रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया 82 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Dec 2020 12:46 PM
दूसरे दिन के खेल के अंत की घोषणा कर दी गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन 80.3 ओवर का खेल हुआ. टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 82 रन की बढ़त हासिल करके बेहद मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. रहाणे ने 104 रन की पारी खेली है और जडेजा 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच में वापसी बेहद ही मुश्किल होने वाली है.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन है और वह 82 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. रहाणे 104 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि जडेजा 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. रहाणे को 104 के स्कोर पर एक और जीवनदान मिला है. स्टार्क की गेंद पर हेड उनका कैच पकड़ नहीं पाए. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकलता जा रहा है.
रहाणे और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 100 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी हो गई है. इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाने में अहम योगदान दिया है. टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन है. रहाणे 104 और जडेजा 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया कुल 79 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है.
रहाणे ने अपने करियर का 12वां शतक पूरा कर लिया है. रहाणे बेहद मजबूती के साथ आज सुबह से ही डटे हुए हैं. रहाणे के शतक की बदौलत ही टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर चुकी है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 268 रन है और उसे कुल 73 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.
टीम इंडिया कुल 66 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. रहाणे अपने शतक के बेहद करीब हैं और 96 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 261 रन है. जडेजा 36 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
नई गेंद आते ही रहाणे ने अपने हाथ खोल दिए हैं. पिछले दो ओवर में रहाणे दो चौके जड़ चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर भी 250 के पार हो गया है. रहाणे 88 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा 31 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के छठे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. टीम इंडिया के पास अब 57 रन की बढ़त है.
80 ओवर का खेल पूरा हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन है. टीम इंडिया 37 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. जडेजा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रहाणे 73 रन की पारी के साथ एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 59 रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के लिए अब नई गेंद उपलब्ध है. स्टार्क नई गेंद के साथ जिम्मा संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया की पारी के 75 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन है. रहाणे 71 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया 28 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो चुकी है. नई गेंद मिलने में अभी पांच ओवर बाकी हैं. इंडिया की कोशिश इन पांच ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है.
जडेजा और रहाणे के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. यह भारतीय पारी की चौथी 50 रन से ज्यादा की साझेदारी है. इस साझेदारी में जडेजा ने 20 रन का योगदान दिया है जबकि रहाणे ने 22 रन बनाए. रहाणे ने इससे पहले विहारी और पंत के साथ भी 50-50 रन की पार्टनरशिप की है.
लिएन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन है. इंडिया 15 रन की बढ़त हासिल कर चुका है. रहाणे 66 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं, जबकि 12 रन बनाकर जडेजा उनका साथ दे रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. रहाणे लकी रहे क्योंकि स्टार्क की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में पहुंची थी, लेकिन वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है.
टीम इंडिया का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे निकल गया है. टीम इंडिया पहली पारी में रहाणे के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने में कामयाब रही है. अगर टीम इंडिया 100 रन की बढ़त लेने में कामयाब हो जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल होगा.
टी सेशन के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है. रहाणे टी सेशन तक 53 रन पर नाबाद थे और वह अब अपनी पारी आगे बढ़ाएंगी. रहाणे का साथ जडेजा दे रहे हैं. टीम इंडिया के पास इस सेशन में बढ़त बनाकर मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत करने का मौका है.
बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 6 रन दूर है. टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन हो गया है. अजिंक्य रहाणे 121 गेंद पर 53 रन बना लिए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा 15 गेंद पर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज स्टार्क और कमिंस ने अब तक दो-दो विकेट चटकाए हैं, जबकि लियोन को एक सफलता मिली है. हेजलवुड और ग्रीन को एक भी विकेट अभी तक नहीं मिला है.
Tea Break से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से महज 6 रन दूर है. टीम ने 5 विकेट खो दिए हैं, हालांकि कप्तान रहाणे अर्धशतक जमाकर क्रिज पर मौजूद हैं. रहाणे के साथ रविंद्र जडेजा पारी को संभाल रहे हैं.
63 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं. कप्तान रहाणे शानदार पारी खेल रहे हैं. रहाणे और पंत के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी, लेकिन पंत को स्टार्क ने अपना शिकार बना पवैलियन लौटा दिया. स्टार्क और कमिंस को अब तक दो-दो विकेट मिल चुके हैं.
अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रहाणे 114 गेंद में 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनके साथ रविंद्र जडेजा पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से महज 11 रन दूर है.
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. पंत 29 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे पेन के हाथों कैच आउट हुए. टीम इंडिया ने 173 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 22 रन पीछे है. पंत के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं. हाल ही के दिनों में जडेजा ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया है.
रहाणे और पंत में पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. पंत ने इस साझेदारी में 28 रन का योगदान दिया, जबकि रहाणे 22 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
पंत को 27 के स्कोर पर जीवनदान मिला है. ग्रीन कमिंस की गेंद पर पंत का कैच पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. रहाणे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 35 रन पीछे और उसके हाथ में 6 विकेट हैं.
पंत ने आते ही अपने अंदाज में खेलना शुरू कर दिया है. पंत 24 गेंद में 24 रन बना चुके हैं और उन्होंने कमिंस के एक ही ओवर में दो चौके जड़े हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 153 रन है. रहाणे 34 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. दूसरे सेशन में कमिंस की लय में पहले जैसी बात नज़र नहीं आ रही है. लिएन को भी ये दोनों बल्लेबाज बेहद आराम से खेल रहे हैं.
लंच सेशन के बाद 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया इन 12 ओवर में तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से 36 रन बनाने में कामयाब रही है. टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 126 रन है. कप्तान रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पंत ने तीन रन बनाए हैं. कमिंस को गेंदबाजी के लिए लाया गया है.
लिएन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. विहारी 21 रन बनाकर लिएन का पहला शिकार बने. लिएन की गेंद पर टर्न के साथ अतिरिक्त बाउंस भी था जिसे समझने में विहारी नाकाम रहे और विकेट के पीछे कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए. टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 116 रन है. इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 79 रन पीछे है.
लंच सेशन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है. 7 ओवर के खेल में विहारी और रहाणे ने 22 रन स्कोर कर लिए हैं. हेजलवुड और लिएन की गेंदों पर अब भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है. हेजलवुड की एक गेंद पर विहारी ने हालांकि हवा में शॉट खेला था, लेकिन वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. विहारी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रहाणे 15 रन पर नाबाद हैं. लंच सेशन के बाद पेन ने हेजलवुड के साथ लिएन को गेंदबाजी पर लगाया हुआ है. लिएन की गेंदों को अच्छा टर्न मिल रहा है और रहाणे को उन्हें खेलने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया हालांकि अब पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के 93 रन ही पीछे हैं और उसके पास मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का अच्छा मौका है.
लंच सेशन के बाद विहारी और रहाणे टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर वापस आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन है और वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 105 रन पीछे है. विहारी 13 और रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले सेशन में 26 ओवर गेंदबाजी हुई. इन 26 ओवर में टीम इंडिया ने 54 रन बनाए और दो विकेट गंवा दिए. कल के दोनों सेट बल्लेबाज पुजारा और गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. लंच सेशन तक कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की. पहले ओवर से ही ऐसा लग रहा था कि कमिंस लगभग हर गेंद पर विकेट चटकाएंगे. गिल आउट होने से पहले लकी भी रहे और उन्हें दो जीवनदान मिले. लेकिन इसके बावजूद वह अपना पहला अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. लंच सेशन तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन है. विहारी 13 और रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पुजारा का विकेट गिरने के बाद रहाणे ने विहारी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 23 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन है. लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन लिएन को गेंदबाजी के लिए लेकर आए हैं. लिएन मैच में अपना दूसरा ओवर डालेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन हेजलवुड को दोबारा गेंदबाजी पर लाए हैं. हेजलवुड ने दिन की शुरुआत में चार ओवर गेंदबाजी की थी. हेजलवुड की गेंदों पर गिल और पुजारा को काफी परेशानी हो रही थी. 32 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए हैं. रहाणे पिच पर सेट होने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं.
टीम इंडिया की पारी में 30 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय बल्लेबाजों ने 11 ओवर कल बल्लेबाजी की थी और 19 ओवर आज बल्लेबाजी कर चुकी हैं. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन है. रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विहारी ने 12 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला हुआ है.
दूसरे दिन 15 ओवर का खेल हो चुका है. इंडियन पारी में अब तक 26 ओवर फेंके जा चुका हैं. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन है. कप्तान रहाणे ने अब तक खाता नहीं खोला है, जबकि विहारी तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन सुबह से कमिंस ने लगातार 8 ओवर गेंदबाजी की है और अपनी टीम को दो अहम सफलताएं दिलाई हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी कामयाबी मिल गई है. टिम पेन ने कमिंस की गेंद पर पुजारा का बेहद ही शानदार कैच पकड़ा है. पुजारा 17 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है. यहां से टीम इंडिया के लिए आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है. कमिंस सुबह से लगातार सातवां ओवर डाल रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि क्यों वो मौजूदा समय में दुनिया से सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहली कामयाबी मिल गई है. गिल को काफी देर तक परेशान करने के बाद कमिंस उनका विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. गिल 45 रन की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. सुबह से ऐसा कोई ओवर नहीं गया जब कमिंस विकेट लेने के करीब नहीं थे. गिल का लक ज्यादा देर तक काम नहीं आया. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन हो गया है.
दूसरे दिन 9 ओवर का खेल पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. हेजलवुड के स्थान पर ग्रीन गेंदबाजी करने आए हैं. ग्रीन की गेंदों पर अतिरिक्त उछाल मिलती है, इसलिए पेन ने उनका इस्तेमाल स्टार्क से पहले किया है. गिल टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले अर्धशतक से 6 रन दूर हैं.
कमिंस और हेजलवुड दोनों ही कमाल ही गेंदबाजी कर रहे हैं. पुजारा और गिल दोनों ही लकी रहे हैं कि उन्होंने अब तक इनकी गेंदों पर अपना विकेट बचाए रखा है. दूसरे दिन सात ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन है. गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पहले आधे घंटे में टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है. शुभमन गिल 39 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा अपने अंदाज में खेलते हुए 43 गेंद पर 12 रन बना चुके हैं. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. गिल काफी तेजी से रन बना रहे हैं और उन्होंने 47 गेंद में 39 रन की पारी खेली है. पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा अपनी मजबूत तकनीक का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अब तक कोई मौका नहीं दिया है.
गिल एक बार फिर से लकी रहे हैं. हेजलवुड की अंदर आती गेंद को वह समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीमारेखा के पार चली गई. हेजलवुड की गेंदों को खेलने में गिल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी से शुरुआत की है.
दूसरे दिन हेजलवुड दूसरा ओवर लेकर आएं हैं. हेजलवुड की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को पेन के हाथों जीवनदान मिला है. पेन विकेट के पीछे गिल का कैच पकड़ नहीं पाए. शुभमन गिल को अपनी छोटी सी पारी में ही दो जीवनदान मिल चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन है.
पुजारा पहले दिन 7 रन पर नाबाद रहे और वह दूसरे दिन पहले ओवर में स्ट्राइक पर हैं. कमिंस ने दूसरे दिन अपनी पहली गेंद से ही भारतीय गेंदबाजों को यह संकेत दे दिया है कि उनके लिए आज का दिन आसान नहीं रहने वाला है. मेलबर्न में आज आसमान में बादल भी हैं इसलिए तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है.
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का इस्तेमाल किया है. पुजारा को हालांकि कोई खतरा नहीं है. गेंद बल्ले के बेहद करीब से गुजर गई. पेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी डीआरएस के हक में नहीं था.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS, Boxing Day Test Day 2, Live Score Updates: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के तीनों सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहे. ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर कल के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा अपनी पारियों को आगे बढ़ाएंगे.


 


टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन बेहद ही शानदार रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बर्न्स, वेड और स्टीव स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड और लाबुशेन ने 86 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश जरूर की. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी चायकाल से पहले ही पवेलियन वापस लौट गए.


 


मैच के आखिरी सेशन में तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे सभी विकेट हासिल कर लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया और लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली. भारत की ओर से बुमराह ने चार विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को तीन विकेट मिले. डेब्यू कर रहे सिराज ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जडेजा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे.


 


ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही. मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में स्टार्क की अंदर आती गेंद पर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल अपना खाता नहीं खोल पाए. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी शुरुआत दिला दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.