IND vs AUS: पिता बनने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन, लौटे घर; अब इस लेफ्ट आर्म स्पिनर की हुई एंट्री
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम की स्क्वाड में एक बदलाव हुआ है. मिचेल स्वेप्सन की जगह मैथ्यू कुह्लेमन को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Matthew Kuhnemann Replaces Mitchell Swepson: नागपुर टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल लेग ब्रेक स्पिनर मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) को घर लौटना पड़ा है. वह पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे में वह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ ही रहेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने अब उनकी जगह मैथ्यू कुह्नेमन (Matthew Kuhnemann) को अपनी स्क्वाड में जगह दी है.
29 वर्षीय मिचेल स्वेप्सन ने पिछले साल ही टेस्ट में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में वह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे. घरेलू क्रिकेट में वह क्वींसलैंड की ओर से लाजवाब खेल दिखाते रहे हैं.
मैथ्यू को नहीं हुआ है टेस्ट डेब्यू
स्वेपसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किए गए मैथ्यू कुह्नेमन भी क्वींसलैंड की ओर से ही खेलते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 और ए टीम के लिए भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. मैथ्यू ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर चार वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 31.83 की गेंदबाजी औसत से 6 विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में अब दो लेफ्ट आर्म स्पिनर
मैथ्यू कुह्नेमन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल, भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी दाएं हाथ के हैं. ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशानी में डाल सकते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी स्क्वाड में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में शामिल एश्टन एगर भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं.
यह भी पढ़ें...