IND Vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत की तरफ से इस टेस्ट में शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला है. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं. अगरकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को करीब दो साल पहले ही टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल जाना चाहिए था.
गिल ने अच्छी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 65 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली. गिल हालांकि अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और उन्होंने कमिंस के हाथों अपना विकेट गंवा दिया. अगरकर ने कहा, ''शुभमन गिल को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था. वह बस तैयार रहते हैं. आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है."


गिल ने अपनी पारी में अब तक आठ चौके लगाए और चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी साझेदारी की. अगरकर ने कहा, " इतने कम समय में यह आसान नहीं हो सकता, लेकिन हर उस गेंद के साथ, जोकि उन्होंने खेली है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. हां, उन्हें एक मौका मिला है, उन्हें किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला है, जिसकी आपको कई बार जरूरत है. उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं."


मजबूत स्थिति में टीम इंडिया


बता दें कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 195 रन पर ही समेट दिया था. दूसरे दिन लंच तक का खेल होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं.


चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया था. यह टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर सिमट गई थी, जो टेस्ट इतिहास में उसका पारी का न्यूनतम योग है.


IND Vs AUS: दूसरे दिन का लंच सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, कमिंस के सामने बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज