IND vs AUS: मिशेल मार्श ने खुद अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बताया एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे या नहीं
Mitchell Marsh News: कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिशेल मार्श चोटिल होने की वजह से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे. अब उन्होंने खुद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है.
Mitchell Marsh Injury News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाना है. पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का यह दूसरा टेस्ट होगा. इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो झटके लगे. पहला जोश हेजलवुड इस मैच में नहीं खेलेंगे. वहीं ऑलराउंडर मिशेल मार्श का भी खेलना मुश्किल बताया गया. इस बीच खुद मिशेल मार्श ने अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि वह दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं.
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिशेल मार्श चोटिल हो गए थे. उनके पैर में खिचां आ गया था. इसके बाद अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को उनके कवर के रूप में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में अब रिपोर्ट कंफर्म लग रही थी कि मार्श दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. पर अब मार्श ने खुद पूरी तस्वीर क्लियर कर दी है.
मिशेल मार्श ने सोमवार को एडिलेड पहुंचने के बाद चैनल नाइन से बातचीत में कहा, "शरीर पूरी तरह से ठीक है. हां. मैं खेलने के लिए तैयार हूं. हां, मैं वहां रहूंगा." पिछले साल एशेज में लीड्स में शतक के जरिए टेस्ट टीम में वापसी के बाद से मार्श ने 11 मैचों में 44.61 की औसत से 803 रन बनाए हैं. अगर मार्श एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए वेबस्टर और स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को चुनना होगा.
ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में लगातार पांच टेस्ट जीता है और उसे इस मैदान पर आखिरी हार 2018/19 में भारत से मिली थी. इसके अलावा एडिलेड में खेले गए सात डे-नाइट टेस्ट में से सात में उसे जीत मिली है. दूसरी ओर, भारत ने अपने चार डे-नाइट टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं. 2020 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रनों पर ऑलआउट किया था.