India vs Australia 2nd Test Live Streaming Details: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 6 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. जी हां, ये मुकाबला डे-नाइट होगा. ऐसे में यहां जानें कि भारत में आप इस मैच को कितने बजे से लाइव देख पाएंगे. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 6 दिसंबर से खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कैसे लाइव देख पाएंगे?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे. वहीं एबीपी न्यूज की वेबसाइट abplive.com पर भी आप इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स हासिल कर सकेंगे. 


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया के नजरे टिकी हैं. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा पर सभी की नजरे हैं. उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरे रहेंगी. साथ ही बूम-बूम बुमराह पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूट सकते हैं.