एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए 6 बड़े कीर्तिमान, पढ़ें रिकॉर्ड्स की यह लिस्ट
Delhi Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी है. भारतीय टीम इस सीरीज में अब 2-0 की बढ़त ले चुकी है.
Team India's Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तहत दिल्ली में खेला गया टेस्ट मैच भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कुछ अहम कीर्तिमान भी रचे हैं. जानें ये कीर्तिमान क्या-क्या हैं?
- भारतीय टीम की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत रही. भारतीय टीम द्वारा विपक्षी टीमों के खिलाफ दर्ज टेस्ट जीत में यह सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले भारतीय टीम का सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ था. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 31 टेस्ट जीत दर्ज की हैं.
- इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारतीय टीम की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वीं जीत रही. इनमें 53 वनडे, 32 टेस्ट और 15 टी20 मुकाबले शामिल हैं.
- इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू मैदानों पर मात न खाने का सिलसिला भी बरकरार रखा है. भारतीय टीम ने अपनी सरज़मीं पर पिछले 44 टेस्ट मैचों में से केवल दो मैच गंवाए हैं.
- इस जीत से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी भारत का दबदबा बरकरार रह गया है. भारत ने यहां पिछले 36 साल से एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है. पिछले 36 सालों में भारतीय टीम ने यहां 13 मैच खेले हैं, जिनमें 11 में इस टीम को जीत मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
- दिल्ली में मिली यह जीत पिछले 13 टेस्ट मुकाबलों में भारत की 8वीं जीत है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल दो टेस्ट जीत पाई है. बाकी तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यानी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना हालिया रिकॉर्ड मजबूत करती जा रही है.
- दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम चौर मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. यानी यह तय हो ही गया है कि ऑस्ट्रेलिया अब ज्यादा से ज्यादा यह सीरीज ड्रॉ करा सकती है. इस स्शिति में भी यह ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी क्योंकि पिछली टेस्ट सीरीज भारत ने जीती थी. इस तरह भारतीय टीम लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion