IND vs AUS 2nd Test: ऋषभ पंत ने फिर दिखाया IPL वाला अंदाज, देखें क्यों वायरल हुई फोटो
Rishabh Pant IND vs AUS: भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भी बुरा हाल रहा. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत ने कुछ रन जरूर जोड़े.
Rishabh Pant IND vs AUS: ऋषभ पंत अपनी शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ दमदार बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. पंत पर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. वे कई बार टेस्ट में टी20 वाला अंदाज ले आते हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भी एक इसी तरह का कमाल दिखाया. पंत ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन आईपीएल वाला अंदाज दिखाया. भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए.
ऋषभ पंत कई बार अटपटे शॉट खेलते हैं. वे भारत की दूसरी पारी के दौरान नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. पंत ने इस दौरान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 28 रन बनाए. पंत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. उन्होंने इस पारी के दौरान ऐसा शॉट खेला कि नीचे की काफी ज्यादा बैंड हो गए. पंत की इस तस्वीर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक्स पर भी शेयर किया है. पंत इस तरह के शॉट खेलते हुए कई बार गिर भी चुके हैं.
टीम इंडिया पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए थे. नीतीश रेड्डी ने 42 रनों का योगदान दिया था. भारतीय पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा चुकी है. उसने 128 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली 11 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा 6 रन ही बना पाए.
India 3 down hai aur Rishabh Pant Pagal ho gya hai 😅😅🤯🤯#RishabhPant #INDvsAUS pic.twitter.com/9nszxPJ1qK
— Pankaj Singh (@SinghPankaj05) December 7, 2024
Never let them know your next move ft. RP17 🗿#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #AUSvIND pic.twitter.com/CfSM2neJzj
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 7, 2024
That's Stumps on Day 2#TeamIndia trail by 29 runs with Rishabh Pant and Nitish Kumar Reddy in the middle
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
Updates ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/ydzKw0TvkN
𝗣𝗿𝗼𝗳𝗲𝘀𝘀𝗼𝗿 𝗣𝗮𝗻𝘁 ™️#RishabhPant #BGT #AUSvIND pic.twitter.com/js5hjL14k8
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 7, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: खत्म, टाटा, बाय-बाय...कोहली-गिल समेत 5 खिलाड़ी OUT, टीम इंडिया को ये क्या हुआ