Rishabh Pant IND vs AUS: ऋषभ पंत अपनी शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ दमदार बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. पंत पर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. वे कई बार टेस्ट में टी20 वाला अंदाज ले आते हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भी एक इसी तरह का कमाल दिखाया. पंत ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन आईपीएल वाला अंदाज दिखाया. भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए.


ऋषभ पंत कई बार अटपटे शॉट खेलते हैं. वे भारत की दूसरी पारी के दौरान नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. पंत ने इस दौरान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 28 रन बनाए. पंत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. उन्होंने इस पारी के दौरान ऐसा शॉट खेला कि नीचे की काफी ज्यादा बैंड हो गए. पंत की इस तस्वीर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक्स पर भी शेयर किया है. पंत इस तरह के शॉट खेलते हुए कई बार गिर भी चुके हैं.


टीम इंडिया पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए थे. नीतीश रेड्डी ने 42 रनों का योगदान दिया था. भारतीय पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा चुकी है. उसने 128 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली 11 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा 6 रन ही बना पाए.


















यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: खत्म, टाटा, बाय-बाय...कोहली-गिल समेत 5 खिलाड़ी OUT, टीम इंडिया को ये क्या हुआ